कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में रैपिड रिस्पांस टीम की सबसे अहम भूमिका है- संक्रमित को क्वारेंटीन करें तथा उसके संपर्क में आने वालों की सूची बनायेंे - कलेक्टर

By mnnews24x7.com Mon, Jul 20th 2020 मिसिरगवां समाचार     

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में रैपिड रिस्पांस टीम की सबसे अहम भूमिका है- कलेक्टर
संक्रमित को क्वारेंटीन करें तथा उसके संपर्क में आने वालों की सूची बनायेंे - कलेक्टर

रीवा 20 जुलाई 2020. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी तथा पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने रैपिड रिस्पांस टीमों को कोरोना संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने का प्रशिक्षण दिया। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में रैपिड रिस्पांस टीम की अहम भूमिका है। संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति की सूचना मिलते ही उसे तत्काल क्वारेंटीन करें। यदि उसके घर में पर्याप्त कमरे तथा शौचालय की व्यवस्था हो तो होम क्वारेंटाइन करें नहीं तो उसे संस्थागत क्वारेंटीन करें। इसके साथ ही उसके संपर्क में दो दिन पूर्व से आने वाले सभी व्यक्तियों की सूची बनाते हुए होम क्वारेंटीन करायें। संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति के नमूने यदि पॉजिटिव आते हैं तो उसके हाईरिस्क संपर्क के सभी व्यक्तियों के भी नमूने लेकर उसकी जांच करायें।
कलेक्टर ने कहा कि संक्रमण की सूचना मिलने पर रैपिड रिस्पांस टीम जितनी जल्दी कार्यवाही करेगी कोरोना के संक्रमण पर उतना ही प्रभावी नियंत्रण होगा। रैपिड रिस्पांस टीम संक्रमित व्यक्ति के संबंध में तत्काल जानकारी सार्थक एप में दर्ज करें। यह जानकारी तत्काल मेडिकल मोबाइल दल को मिलेगी उसकी जिम्मेदारी नमूने लेकर जांच कराने की होगी। सभी एसडीएम, सीएमएचओ से संपर्क करके संक्रमित व्यक्ति को उपचार के लिए निर्धारित अस्पतालों में भर्ती कराने की व्यवस्था करें। भर्ती कराने से पहले उसे क्वारेंटाइन करना आवश्यक है जिससे उसके संपर्क में कोई व्यक्ति न आ सके। संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट 6 दिन के बाद करें तत्काल टेस्ट कराने पर कई बार संक्रमित व्यक्ति के नमूने भी निगेटिव आते हैं।
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की सूचना मिलते ही इंसीडेंट कमाण्डर के रूप में काम कर रहे सभी एसडीएम, रैपिड रिस्पांस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर क्वारेंटीन करने तथा कंटेनमेंट एरिया बनाने की कार्यवाही करें। कंटेनमेंट एरिया में आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित करें। वहां आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए पर्याप्त सुरक्षा के साथ कर्मचारी तैनात करें। कंटेनमेंट एरिया में संक्रमित व्यक्ति तथा उसके संपर्क में आये व्यक्तियों की निगरानी तथा जानकारी लेने का कार्य मोबाइल फोन के माध्यम से वीडियो कॉलिंग करें। सभी एसडीएम सीमावर्ती क्षेत्रों में तत्काल जांच नाके बना देंे। जिले के बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जिले में प्रवेश के समय थर्मल स्क्रीनिंग कराकर उसे अनिवार्य रूप से क्वारेंटाइन करायें। प्रत्येक 4 घंटे में जांच नाके से जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जानकारी जिला स्तरीय कंट्रोल रूम तथा पुलिस कंट्रोल रूम को अनिवार्य रूप से दें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी तथा कर्मचारी भी घर से बाहर निकलते समय मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। सार्वजनिक स्थल तथा कंटेनमेंट एरिया में जाते समय कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय करें। किसी भी संक्रमित व्यक्ति से सीधे संपर्क में न आयेंे। कलेक्टर ने कहा कि मास्क न पहनने वाले तथा फिजिकल दूरी का पालन न करने वाले व्यक्तियों पर दण्डात्मक कार्यवाही करेंे। किसी भी तरह के धार्मिक तथा सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति न दें। धार्मिक स्थलों तथा दुकानों में 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हों।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजनता की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का कठोरता से पालन करायें। आदतन अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करें। जमीन संबंधी विवादों तथा अतिक्रमण हटाने के प्रकरणों में सावधानी से कार्यवाही करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग तथा कंटेनमेंट एरिया बनाने के संबंध में मार्गदर्शन दिया। आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने कहा कि सार्थक एप का प्रभावी उपयोग करें। कोरोना संकट से निपटने के लिए आधुनिक सूचना संचार तकनीक का उपयोग अनिवार्य है। इसकी सहायता से संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आये बिना समस्त जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी ने रैपिड रिस्पांस टीम के कार्य तथा उनके द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, सभी एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर ए.के. झा, एसडीओपी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय तथा रैपिड रिस्पांस टीम के सभी सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर