साडा कॉलोनी मैं चोरी के मामले में आरोपी को न्‍यायालय राधौगढ़ ने भेजा जेल

By mnnews24x7.com Wed, Jul 22nd 2020 मिसिरगवां समाचार     



*🖋️ साडा कॉलोनी मैं चोरी के मामले में आरोपी को न्‍यायालय राधौगढ़ ने भेजा जेल🖋️*

गुना। न्‍यायालय राधौगढ़ जेमएफसी में साडा कॉलोनी मे हुई चोरी के आरोपी राजेन्‍द्र मीना को गिरफ्तार कर पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से की गयीं जिसके आधार पर न्‍यायालय राधौगढ़ ने आरोपी राजेन्‍द्र मीना को जेल भेज दिया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी संतोष पुत्र श्‍याम सुंदर शर्मा ने अपने भाइ अरविंद शर्मा के साथ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायीं कि मैं साडा कॉलोनी राधौगढ़ में सतीश कुमार नामदेव के मकान में किराये से रहता हूँ दिनांक 08/03/2020 को मैं अपने घर शिवपुरी अपने मकान में ताला डालकर चला गया था। दिनांक 10/03/2020 को मेरे पड़ोस में रहने वाले गुप्‍ता जी ने टेलीफोन करके बताया कि तुम्‍हारे घर का ताला टूटा हुआ है चोरी हो गई है। तब मैं अपने भाई के साथ साडा कॉलेनी अपने मकान पर पहुँचा तो देखा कि मेरे कमरे का ताला टूटा हुआ हैं। जिसमें रखा सामान एल.जी. कम्‍पनी की एल.ई.डी. टी.व्‍ही. मोट्रोला कम्‍पनी का मोबाइल, एक मंगलसूत्र घर पर नही थे उक्‍त सामान पुराना इस्‍तेमाली था जो दिनांक 09/03/2020 की रात को कोई चोरी कर ले गया था। उक्‍त रिपोर्ट पर से थाना राधौगढ़ द्वारा अपराध क्रमांक 160/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और पूछताछ के लिये संदिग्‍ध आरेापी राजेन्‍द्र मीना पुत्र गणपत मीना निवासी ग्राम मऊ को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयीं जिसने जुर्म स्‍वीकार किया।

मीडिया सेल प्रभारी
निर्मल कुमार अग्रवाल
एडीपीओ गुना

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर