*श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह , अति. पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के निर्देशानुसार एसडीओपी सिरमौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरमौर शैल यादव एवम टीम ने एस सी एस टी एक्ट में फरार आरोपियों को किया गिरफतार*.

By mnnews24x7.com Wed, Jul 22nd 2020 मिसिरगवां समाचार     

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह , अति. पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के निर्देशानुसार एसडीओपी सिरमौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरमौर शैल यादव एवम टीम ने एस सी एस टी एक्ट में फरार आरोपियों को किया गिरफतार*.

*घटना -* दिनांक 14/5/20 को फरियादी द्वारा थाना सिरमौर में मारपीट की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 87/20 धारा 294,323,506,34 आईपीसी 3(1)(द),3(2)(v-a) एससी एसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी।

*गिरफतार आरोपी-* 1 गुड्डू गौतम ,2- शैलेन्द्र द्विवेदी उर्फ छोटू निवासी कोचरी

*पुलिस टीम* - थाना प्रभारी सिरमौर उप निरीक्षक शैल यादव, प्र आर भागवत मिश्रा, आर सत्यप्रकाश, आर सुमित , आर नितिन

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर