तीन ट्रक डंपर अवैध रेत चोरी के आरोपी को न्‍यायालय ने भेजा जेल

By mnnews24x7.com Thu, Jul 23rd 2020 मिसिरगवां समाचार     



तीन ट्रक डंपर अवैध रेत चोरी के आरोपी को न्‍यायालय ने भेजा जेल

गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 03 ट्रक डम्‍पर अवैध रेत से भरे हुयें एबी रोड़ दुनाई के पास पुलिस को मिले। डम्‍पर चालको से पूछताछ की तो चालक 1. रामहेत पुत्र सुरेश बघेल निवासी खड़देरा सीहोर शिवपुरी 2. घनश्‍याम पुत्र धनपत बघेल निवासी नरवर 3. रामेश्‍वर बघेल निवासी जयनगर का होना बताया उक्‍त वाहन चालको से रेत के परिवहन करने एवं वाहन मालिको के एवं रेत के कागजात के संबंध में पूछा तो वाहन मालिक क्रमश: भगत यादव, रूपेन्‍द्र यादव, नितिन खटीक होना बताया तथा रेत के संबंध में कागजात न होना बताया जिसके आधार पर पुलिस थाना म्‍याना ने वाहन चालको एवं वाहन मालिको के विरूद्ध अपराध क्रमांक 146/2020 पर अपराध पंजीबद्ध किया गया और आरोपी घनश्‍याम पुत्र धनपत बघेल को गिरफ्तार कर न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमति डॉली गुप्‍ता एडीपीओ गुना द्वारा वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से की गयीं जिसके आधार पर न्‍यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर