मोटरसाइकिल चोरों की जमानत निरस्त

By mnnews24x7.com Fri, Jul 24th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*// मोटरसाइकिल चोरों की जमानत निरस्त/

गुना। न्यायालय राधौगढ़ में दो मोटर सायकल चोरी के आरोपीगण दिनेश भील, मोकम भील निवासी लटेरी विदिशा को पुलिस राधौगढ़ द्वारा पेश किया गया।

शासन का पक्ष रखने वाले एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि फरियादी कामताप्रसाद मेर एवं जितेन्द्र मेर निवासीगण मेर मोहल्ला राधौगढ़ ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायीं कि दिनांक 18/09/2019 को हम दोनो ने आमने-सामने रहते है हम दोनो ने अपनी-अपनी मोटर सायकल घर के बाहर रखकर करीब 10 बजे सो गये थे। फिर मैं कामताप्रसाद मेर सुबह करीबन 4 बजे उठा तो मैने देखा तो मेरी मोटर सायकल नहीं थीं फिर मैंने अपने पड़ोसी जितेन्द्रमेर को जगाया और कहा कि कोई चोर मेरी मोटर सायकल चुराकर ले गया तो उसने अपनी मोटर सायकल देखी तो जितेन्द्र की भी मोटर सायकल नहीं दिखी जो आरोपी गणों से जपत हुई

मीडिया सेल प्रभारी
निर्मल कुमार अग्रवाल
एडीपीओ गुना

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर