शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर पीडिता को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपीगण को त्योंथर न्यायालय ने भेजा जेल:

By mnnews24x7.com Fri, Jul 24th 2020 मिसिरगवां समाचार     


शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर पीडिता को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपीगण को त्योंथर न्यायालय ने भेजा जेल:-

थाना गढ़ के अप0क्र0 297/20, भादवि0 की धारा 306, 34 के अंतर्गत शारीरिक/मानसिक रूप से प्रताडित कर आत्महत्या के दुष्प्रेरण करने वाले आरोपीगण दिनेश कोल पिता संपती कोल, उम्र 32 वर्ष, तथा रमेश कोल पिता संपती कोल, उम्र-35 वर्ष दोनो निवासी-बरहट, थाना-गढ़, जिला रीवा को माननीय न्यायालय- श्री नरेश सिंह गौड, जेएमएफसी त्यौंथर, जिला रीवा द्वारा जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेजा गया।
सहायक मीडिया प्रभारी श्री कल्याण सिंह, एडीपीओ रीवा द्वारा बताया गया कि दिनांक 13.06.2020 को सुबह करीब 06ः00 बजे मृतिका कुमारी सोनू कोल को आरोपीगण दिनेश कोल, रमेश कोल द्वारा गलत तरीके से शारीरिक लांछन लगाया गया एवं इसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। तब आरोपीगण दिनेश कोल और रमेश कोल द्वारा पीड़िता को गाली-गलौच कर पकडकर घसीटने लगे और पीडिता के साथ मारपीट करने लगे। पीड़िता को आरोपीगण द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसे वह सहन नही ंकर पायी और प्रताड़ना से तंग आकर अपने ऊपर कैरोसीन का तेल डालकर आग लगा ली। तब पीड़िता को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगेव भर्ती कराया गया। जहां से उसे संजय गंाधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान पीड़िता की मृत्यु हो गई। मृतिका के परिवार वालों ने आरोपीगण के विरूद्ध थाना गढ़ में रिपोर्ट लेख करायी। पुलिस ने विवेचना दौरान आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
आरोपीगण के अधिवक्ता ने न्यायालय में आरोपीगण का जमानत आवेदन प्रस्तुत कर यह तर्क दिया कि आरोपीगण निर्दोष है, उसे झूठा फसाया गया है। अतः उसे जमानत का लाभ दिया जाए। शासन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री धीरज सिंह, त्यौंथर द्वारा यह तर्क प्रस्तुत किया गया कि आरोपीगण का अपराध गंभीर प्रकृति का है, यदि आरोपीगण को जमानत का लाभ दिया गया तो अन्य अपराधियों का मनोबल बढे़गा। अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय ने जमानत आवेदन निरस्त करते हुए आरोपीगण को जेल भेजने का आदेश दिया।
दिनांक- 24.07.2020
कल्याण सिंह
सहा0 मीडिया प्रभारी
जिला रीवा (म0प्र0)
मो.नं.-7587603383

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर