*थाना चोरहटा पुलिस की कार्यवाही 39,00000 / - रूपये ( उन्तालिस लाख रूपये ) ले जाते हुए कार सहित व्यापारी पकड़ाए रूपये हुए जप्त कार्यवाही जारी ।*

By mnnews24x7.com Fri, Jul 24th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*थाना चोरहटा पुलिस की कार्यवाही 39,00000 / - रूपये ( उन्तालिस लाख रूपये ) ले जाते हुए कार सहित व्यापारी पकड़ाए रूपये हुए जप्त कार्यवाही जारी ।*

*घटना विवरण:-* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सिंह व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवेन्द्र सिंह के बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी उप निरी शिवपूजन मिश्रा को दिनांक 24.07.2020 के मुखबिर ब्दारा सूचना मिली कि हुण्डई कंपनी की एसेन्ट कार क्र . MP 18.C7588 से अत्यधिक सात्रा में पैसा लेकर गोविन्दगढ़ वेला होते हुए रीवा तरफ लेकर एक व्यनि आ रहा है इस सूचना पर पुलिस स्टाफ के साथ उमरी रोड में नाका बंदी किया जो बेला तरफ से कार क्र . MP 1807588 जाती दिखी जिसे रोककर चेक किया गया तो कार की डिग्गी में स्टेपनी के नीचे एक प्लास्टिक की सफेद बोरी में कुल 3900000 / - रूपये ( उन्तालिस लाख रूपये मात्र ) पाये गये जो कार में सवार व्यक्ति कमलेश प्रसाद गुप्ता पिता जागेश्वर प्रसाद गुप्ता उम्र 52 वर्ष निवासी व्यौहारी मेन रोड जिला शहडोल ने इतनी भारी रकम रखने का कोई उचित कारण नही बताया और न ही कोई वैध कागजात रखने का बताया । जो उक्त रकम जप्त की जाकर धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई ।
*मुख्य भूमिकाः-* निरीक्षक समरजीत सिंह परिहार पुलिस लाइन रीवा थाना प्रभारी चोरहटा उप निरी शिवपूजन मिश्रा , उप निरी वीरेन्द्र सिंह , आर .344 देवेन्द्र ब्दिवेदी थाना मनगवाँ आर .537 अशोक सिंह थाना रायपुर कर्चुलियान आर .1021 अखिल सिंह थाना मनगवां थाना चोरहटा के स्टाफ आर .760 विजय त्रिपाठी , आर .241 सतेन्द्र तिवारी , आर , 1189 शिवम ब्दिवेदी आर .669 वरूण तिवारी की मुख्य भूमिका रही ।
*जप्त मसरूका : -* 3900000 / - रूपये ( उन्नालिस लाख रूपये मात्र ) एवं एक अदद हुण्डई केपनी की एमेन्ट कार क्र . MP 18C7588 थाना चोरवाल चिारहीवा ( म.प्र . ) जिला रीवा ( मन )

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर