*रीवा पुलिस के द्वारा चिटफंड कंपनियों व भू माफियाओं के द्वारा आम लोगों के साथ धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

By mnnews24x7.com Fri, Jul 24th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*रीवा पुलिस के द्वारा चिटफंड कंपनियों व भू माफियाओं के द्वारा आम लोगों के साथ धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।*

*विवरणः-* रीवा प्रदेश भर में चिटफंड कंपनियों व भू माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रीवा में भी पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री चंचल शेखर, पुलिस उपमहानिरीक्षक रीवा रेंज रीवा श्री अनिल कुशवाहा के मार्गदर्शन में रीवा पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के द्वारा आज दिनांक 24/07/20 को पुलिस कंट्रोल रूम रीवा में फ्रॉड कंपनी व भू माफियाओं के द्वारा की गई धोखाधड़ी की शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने कई फ्रॉड कंपनियो व भू माफियाओं के विरुद्ध धोखाधड़ी करने के संबंध में शिकायती आवेदन पत्र दिए हैं आवेदन को पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह ने खुद लिए और पढ़ने के बाद शीघ्र न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि कई आम लोग फ्रॉड चिटफंड कंपनियां व भू माफियाओं के द्वारा सस्ते प्लाट, सस्ते ब्याज पर पर लोन ,कम से कम इंस्टॉलमेंट में अधिक सेविंग ब्याज जैसे लुभावने वादे करके लोगों का करोड़ों रुपए का चूना लगा चुके हैं। आम लोगों मैं जागरूकता की कमी के कारण ऐसे लोगों के झांसे में आ जाते हैं जिन्हें हमें जागरूक करने की आवश्यकता है इस शिविर के माध्यम से हमें ज्ञात हुआ है कि कई लोग धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं और आपनी करोड़ों की जमा पूंजी गंवा चुके हैं सबसे ज्यादा साईं प्रसाद कंपनी की शिकायतें आई हैं आने वाले समय में रीवा पुलिस के द्वारा इन शिकायत आवेदन का अध्ययन कर फ्रॉड नॉन बैंकिंग वित्तीय कंपनियां और फ्रॉड भू माफियाओं को सूचीबद्ध कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ताकि अधिक से अधिक लोगों को न्याय दिला सके और उनके पैसे वापस कराने का प्रयास किया जाएगा। इस शिविर में पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री चंद्रशेखर, पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री शिव कुमार वर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक रीवा श्री शिवेंद्र सिंह, बघेल रक्षित निरीक्षक श्री केशव सिंह एवं आसपास के थानों के विवेचक भी शामिल थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर