एकबार फिर ग्रामीण हुए लामबंद, कहा अब शिवराज सिंह पीडब्ल्यूडी सड़क पर करें धान की बोवनी

By mnnews24x7.com Fri, Jul 24th 2020 मिसिरगवां समाचार     


आज स्वतंत्रता के 72 साल भी ऐसे भी गांव हैं जहां न तो सड़क मार्ग हैं, न तो पेयजल की समुचित व्यवस्था और न ही बिजली। रीवा मप्र के गंगेव जनपद के मदरी ग्राम पंचायत में पुरवा और हिरुडीह पंचायत को जोड़ने वाली एक ऐसी ही सड़क है पुरवा-हिरुडीह। इस सड़क मार्ग को तो वैसे पीडब्ल्यूडी ने ले रखा है और कई मर्तबा इसके निर्माण का टेंडर भी जारी हुआ है। जिसके बाद में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मेंटेनेंस के टेंडर भी हुए लेकिन पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार द्वारा एकबार फिर पूरा पैसा हजम कर लिया गया और कुछ नही हुआ। यदपि इस मामले को निरंतर अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाता रहा है।

इसी बीच क्षेत्र के ही ग्रामीणजनों देवेंद्र तिवारी, रविकांत अग्निहोत्री और अभयराज पटेल आदि द्वारा शिकायत कलेक्टर रीवा और विधायक मनगवां को की गई थी लेकिन इसके बाद भी कोई कार्यवाही का न होना भारत के असफल लोकतंत्र की कार्यप्रणाली को दर्शाता है। हो सकता है कि कलेक्टर और विधायक के लिए यह बड़ा मुद्दा न हो और मात्र कुछ ग्रामों की ही समस्या नजर आती हो लेकिन उन ग्रामीणों के लिए तो यह भारी जद्दोजहद की बात है जिन्हें रोज दिनभर उसी कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है।

एकबार फिर ग्रामीण हुए लामबंद, कहा अब शिवराज सिंह पीडब्ल्यूडी सड़क पर करें धान की बोवनी

कच्ची सड़क पर अपनी फजीहत का तमाशा देख रहे ग्रामीणजनों में काफी रोष है और कहा है कि या की मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस सड़क का निर्माण करवाएं या फिर इस सड़क पर धान का रोपा लगा दें और रोपा से उत्पन्न धान से बने चावल को पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को खाने के लिए भेज दें।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आज स्वतंत्रता के 72 वर्ष बाद भी हमारी सड़कों का न बन पाना प्रशासन का हम ग्रामीणों के प्रति घटिया रवैया दर्शाता है।

नेता विधायकों का आश्वाशन मात्र वोट बैंक तक

ग्रामीणों ने बताया कि जब जब चुनाव नजदीक आता है तब तब नेता लोग प्रचार करने आते हैं और कहते हैं कि बस जैसे ही मैं विधायक बना और मेरी सरकार आई वैसे ही सड़क बन जाएगी लेकिन चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं। यह एक परंपरा सी बन गयी है। लेकिन हमारी सड़कें आज तक नही बन पाई जबकि हर फोरम में गुहार लगाई जा चुकी है।

यह ग्रामीण रहे दिनांक 23 जुलाई 2020 को पुरवा हिरुडीह के उपस्थित ग्रामीणजनों ने पीडब्ल्यूडी सड़क में धान की बोवाई और रोपा लगाया जिसमे उपस्थित लोगों में विक्रम सिंह, सत्यम सिंह, रामायण प्रताप सिंह, अरुण सिंह, विश्वनाथ पटेल, भीमसेन पटेल, अच्छेलाल पटेल, शिवानन्द प्रताप सिंह, रामलखन पटेल, उग्रसेन पटेल, सलिक पटेल, साधु पटेल, प्रह्लाद पटेल, रोहिणी पटेल, छेन्दी लाल कंहार, इंद्रलाल सेन, विहारी सोंधिया, सीताराम पटेल, कौशल पटेल, शिवेंद्र पटेल, देवेंद्र तिवारी, रविकांत अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।


Similar Post You May Like

ताज़ा खबर