मीडिया की सुर्खियां बने जिले के अधिकारी भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं.... शिव सिंह

By mnnews24x7.com Sat, Jul 25th 2020 मिसिरगवां समाचार     

मीडिया की सुर्खियां बने जिले के अधिकारी भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं.... शिव सिंह
====================
रीवा 25 जुलाई 2020.. जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जिला प्रशासन से लेकर संभागीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि संभागीय से लेकर जिला प्रशासन तक के अधिकारी सिर्फ मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हो रहा भ्रष्टाचार चरम पर है श्री सिंह ने भ्रष्टाचार से जुड़े तमाम योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि हाल ही में 150 करोड़ रुपए से निर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जो शुभारंभ के पूर्व ही जमींदोज होने लगा कमिश्नर के निरीक्षण के बाद भी आज तक दोषियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं हुई इसी तरह विगत 2 वर्ष पूर्व से एजी कॉलेज से लेकर विंध्य विहार गेट तक दो करोड़ रुपए की लागत से स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट के तहत नाले का निर्माण हो रहा है एक तरफ निर्माण होता है दूसरी तरफ गिर जाता है जिसका निरीक्षण मेरी शिकायत पर 1 वर्ष पूर्व प्रमुख सचिव नगरी प्रशासन द्वारा किया गया था जहां ठेकेदार प्रबंधन कंपनी के विरुद्ध कमिश्नर नगर निगम रीवा को कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया लेकिन कार्यवाही दफन हो गई अभी हाल ही में विंध्य विहार गेट के पास 50 मीटर से अधिक नाले को मोड़ दिया गया है तथा एक - एक मीटर चौड़ाई ऊंचाई कम कर दी गई है तथा उक्त नाले को रीवा सतना रोड क्रॉस कर दूसरी बस्ती में जोड़ा जा रहा है जिससे बस्तियों में बाढ़ की भयावह स्थिति पैदा हो जाएगी प्रशासन को कई बार सचेत किया गया लेकिन प्रशासन कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है इसी तरह चोरहटा से रतहरा सड़क मार्ग विगत 10 वर्षों से प्रत्येक 6 माह में बनाया जाता है कहीं न कहीं पूरे सड़क मार्ग पर प्रत्येक 6 माह में कार्य जारी रहता है जेपी गेट के सामने सड़क नदी नाले में तब्दील है इसी तरह नए बस स्टैंड के पास सड़क की हालत जर्जर है इसी तरह इंजीनियरिंग कॉलेज से विश्वविद्यालय की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह बर्बाद हो चुका है प्रधानमंत्री आवास बहुमंजिला इमारतें गुणवत्ता विहीन निर्मित की गई है जो कभी भी जमींदोज हो सकती हैं इसी तरह नए बस स्टैंड सरदार पटेल चौराहा से फूलमती माता मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे नाला निर्माण में कीचड़ के अंदर नाले की प्लेट बनाई जा रही है नाला टूटने से बड़ी घटनाएं हो सकती हैं इसी तरह शहर के अंदर सैकड़ों निर्माण कार्य जिन पर व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है संभाग से लेकर जिले तक का समूचा अमला मूकदर्शक बना हुआ है जिसके चलते भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही न होने से यह मालूम पड़ रहा है कि कहीं न कहीं सत्ता सरकार का संरक्षण प्राप्त है भ्रष्टाचारियों के साथ प्रशासनिक अमला भी माल कमाने में जुटा हुआ है ऐसे में जनप्रतिनिधियों से जनता का विश्वास उठ रहा है अब जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
प्रदेश अध्यक्ष जनता दल सेक्युलर मध्य प्रदेश

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर