थाना बिछिया पुलिस की कार्यवाही 313 शीशी देसी प्लेन मदिरा कुल कीमती 26040/- रूपये की जप्त की गई

By mnnews24x7.com Sat, Jul 25th 2020 मिसिरगवां समाचार     



* थाना बिछिया पुलिस की कार्यवाही 313 शीशी देसी प्लेन मदिरा कुल कीमती 26040/- रूपये की जप्त की गई।

*घटना विवरण:-* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सिंह व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवेन्द्र सिंह के बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी उप निरी जगदीश सिंह ठाकुर को दिनांक 24.07.2020 के थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुखबिर ब्दारा सूचना मिली कि ग्राम कोठी में राकेश साकेत अपने घर के अंदर अवैध शराब काफी मात्रा में एकत्रित करके रखे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी बिछिया हमराह पुलिस स्टाफ द्वारा मुखबिर के बताए स्थान ग्राम कोठी राकेश साकेत के घर पहुंचा जहां पर राकेश साकेत पिता सुखलाल साकेत मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर किया जिसे घेराबंदी कर पुलिस द्वारा पकड़ कर घर की तलाशी ली गई तो घर की छत में दो प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरी तथा एक खाकी कलर के कार्टून दिखाई दिया जिसे खोलकर देखा तो एक प्लास्टिक की बोरी में 115 शीशी देसी प्लेन मदिरा एवं दूसरी प्लास्टिक की बोरी में 148 सीसी देसी प्लेन मदिरा एवं एक खाखी रंग के कार्टून में 50 शीशी देसी मदिरा मसाला कुल 56.34 लीटर अवैध शराब कुल कीमती लगभग 26040 /- रुपए की मिलने पर आरोपी राकेश साकेत से उक्त शराब रखने के सम्बंध में वैध कागजात चाहा गया जो नहीं होना बताये जाने पर उक्त अवैध शराब को जप्त कर 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
*मुख्य भूमिकाः-* उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर , आर .207 तुलसीदास, आर. 841 प्रदीप दुबे, आर. 31 शैलेंद्र दीपांकर, आर. 93 संदीप शुक्ला , आर. 970 हाफीजुर्रहमान आर. 1076 संजीव मिश्रा की मुख्य भूमिका रही ।
*जप्त मसरूका : - * 313 शीशी अवैध देसी प्लेन मदिरा कुल 56.34 लीटर कुल कीमती लगभग 26040/ - रूपये ( छब्बीस हजार चालीस रूपये मात्र )

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर