भाजपा का दामन ओढ़ जुगाड़ में लगे नेताजी

By mnnews24x7.com Mon, Jul 27th 2020 मिसिरगवां समाचार     

भाजपा का दामन ओढ़ जुगाड़ में लगे नेताजी

शहडोल। जहां एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ने में लगा हुआ है, वही दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे कोरोना से नहीं बल्कि शासकीय कर्मचारियों से लड़ने में लगे हुए हैं, जिला उपाध्यक्ष होने के नाते किसानों के हित की बात करना तो दूर यह अपनी जेब गर्म करने के जुगाड़ में लगे हुए हैं, आए दिन लोगों की शिकायत करना शिकायत के बाद लोगों को डराना धमकाना इनका पेशा बन चुका है, जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे के द्वारा शासकीय कर्मचारियों को सूचना का अधिकार के माध्यम से लोगों को डराना फिर पैसों की मांग करना और पैसे ना मिलने पर बदसलूकी करना यह इनके लिए आम बात हो चुकी है, लोगों का यह भी कहना है कि शासकीय कार्य में व्यवधान पैदा करना इनके लिए सहज है सूत्रों की माने तो वीरेंद्र पांडे बनसुकली के रहने वाले हैं जहां इनकी दादागिरी चारों तरफ दिखाई पड़ रही है, अपनी पैठ जमाने के लिए यह कुछ भी कर सकते हैं, किसान मोर्चा का लेटर पैड का दुरुपयोग करते हुए लोगों की शिकायत करने वाले वीरेंद्र पांडे के विरुद्ध अनेकों बार शिकायत हो चुकी है बावजूद इसके आज भी इनके विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई है।

इधर सातिका लगा अपने जुगाड़ में

कहते हैं कि जिसके घर कांच के बने होते हैं वह दूसरे के घर में कभी पत्थर नहीं मारते यह कहावत लंबे समय से भाजपा का चोला ओढ़े हुए मंडल अध्यक्ष सतिका तिवारी के ऊपर चरितार्थ हो रही है जहां बताया जा रहा है कि सातिका तिवारी बिना नियमों के पालन किये ही क्रेसर का संचालन कर रहे हैं जबकि खनिज विभाग से क्रेसर संचालन करने के संपूर्ण नियम बताए गए हैं बावजूद इसके नियमों को ताक पर रखते हुए सातिका तिवारी क्रेसर का संचालन कर रहे हैं इतना ही नहीं तिवारी जी ने अपनी जुगाड़ की खातिर आसपास के शासकीय कर्मचारियों से भी दुश्मनी ले रखी है जिसका जीता जागता उदाहरण आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में देखने को मिल सकता है।

संजय सराफ व वी डी गुप्ता जैसे से कड़क और साफ छवि के अधिकारियों द्वारा जांच की गई जिसमें जांच में निर्दोष पाए गए प्रभारी लैम्पस प्रबंधक।

बीते वर्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में वीरेंद्र पांडे एवं सातिका तिवारी के द्वारा सत्यनारायण गुप्ता लेम्प्स प्रबंधक के विरुद्ध कार्यालय से लेकर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के पास शिकायत का चिट्ठा लेकर भटकते नजर आ रहे थे लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने बारीकी से जांच की जिसमें प्रभारी लेम्प्स प्रबंधक सत्यनारायण गुप्ता को निराधार पाया गया जिसका जांच प्रतिवेदन आज भी वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखा हुआ है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर