*रीवा थाना लौर पुलिस ने 07 पेटी 350 पाव ( कीमती 28000 रू ) अवैध शराब परिवहन करते 02 आरोपियों को किया गिरफतार

By mnnews24x7.com Wed, Jul 29th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*रीवा थाना लौर पुलिस ने 07 पेटी 350 पाव ( कीमती 28000 रू ) अवैध शराब परिवहन करते 02 आरोपियों को किया गिरफतार**

*विवरण* : - दिनांक 28/07/2020 को जरिए मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम फरहदा रोड थाना लौर में एक बोलेरो वाहन में शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी मनगवां के मार्गदर्शन में बोलेरो वाहन क्रमांक एमपीताबी 4271 को घेराबंदी कर रोका गया उक्त वाहन में तलाशी के दौरान 07 पेटी 350 पाव देशी प्लेन शराब ( कीमती 28000 रू ) बरामद किया गया जिसमें वाहन में बैठे दो आरोपी भूपेन्द्र सिंह उर्फ पंडित निवासी कुलबहेरिया थाना मउगंज रीवा को गिरफतार किया गया एवं दूसरा आरोपी राघवेन्द्र सिंह उर्फ ननकू निवासी उचेहरा थाना लौर मौके से फरार हो गया उक्त आरोपी के खिलाफ थाना लौर में अपराध क्रमांक 235/20 धारा 34 ( 2 ) आब एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया और आरोपी को गिरफतार उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । एवं फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।
*जब्त मशरूका* : 1. 07 पेटी 350 पाव देशी प्लेन शराब ( कीमती 28000 रू ) । 2. महिन्द्रा बोलेरों वाहन कमांक एम पी 17 बी 4271 कीमत 2 लाख रूपये ।
*आरोपियों के नामः* 1 भूपेन्द्र सिंह उर्फ पंडित निवासी कुलबहेरिया थाना मउगंज रीवा । 2 राघवेन्द्र सिंह उर्फ ननकू निवासी उचेहरा थाना लौर रीवा ।
*महत्वपूर्ण भूमिकाः-* उनि एस . पी . चतुर्वेदी , प्र आर . 428 सुरसरी लाल , आर 337 गौरशंकर उपाध्याय , आर 740 देवराज गौतम , आर 715 अखिलेश मौर्य , आर 131 राजेश प्रजापति ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर