रेलवे का निजीकरण व कृषि अध्यादेश वापस हो- कुंवर सिंह

By mnnews24x7.com Thu, Jul 30th 2020 मिसिरगवां समाचार     

रेलवे का निजीकरण व कृषि अध्यादेश वापस हो- कुंवर सिंह
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कुंवर सिंह के नेतृत्व में आज कांग्रेस पार्टी के जांबाज साथियों के साथ सायकिल यात्रा की गई यात्रा झलबार मोड से प्रारम्भ होकर डढ़िया मौहरा कोटा शिवपुरवा से सेमरिया पहुंची यात्रा मुख्य रूप से केन्द्र सरकार के द्वारा रेलवे के निजीकरण के विरोध में व कृषि क्षेत्र में 3 जून को लाये अध्यादेश जिनमें जमाखोरी को बढ़ावा देने , समर्थन मूल्य को खत्म करने व मंडियों के समाप्त करने व कृषि क्षेत्र में निजी करण होने के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम 2 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार सिमरिया श्री रवि श्रीवास्तव जी को दिया गया ज्ञापन देने के साथ कुंवर सिंह सिमरिया क्षेत्र में बिजली की समस्या रासायनिक खाद ना मिलने वा किसानों के कर्ज माफी को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें तहसीलदार महोदय द्वारा शीघ्र निराकरण करने व महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन बोलता भेजने की बात कहकर यात्रा का समापन किया गया यात्रा में आशीष साकेत जनपद सदस्य अजीत पांडे शेरू शिवेद सिंह लल्लू डॉन, गणेश सिंह, हेमराज बधरा ,महेंद्र सिंह ,अशोक यादव, कोदू लाल गुप्ता, प्रेम लाल दहिया अवध राज सिंह रामकली स्कूल हेमराज साकेत उर्फ बरैया ,कमल सिंह शिव सिह लल्लू प्रसाद शर्मा इंद्राज सिंह उमेश सिंह बृजेंद्र सिंह मोले, दिनेश सिंह शहीद कांग्रेस जन यात्रा में शामिल हुए व करोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग हुआ का पालन किया
भवदीय
कुंवर सिंह पटेल
सदस्य मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर