*थाना सेमरिया पुलिस की कार्यवाही नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,*

By mnnews24x7.com Thu, Jul 30th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*थाना सेमरिया पुलिस की कार्यवाही नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,*



श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सिंह,एएसपी श्री शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी सिरमौर श्री पी.इस. परस्ते के निर्देशन पर सेमरिया थाना प्रभारी दीपक त्रिपाठी ने मय पुलिस स्टाफ़ के साथ कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 40/20 धारा 376,313,315 IPC 5/6
3(2)(5)3(1).(w)(II) एस सी. एस टी एक्ट के आरोपी पिंटू सोधिया पिता रामलाल सोधिया उम्र 28 निवास सेमरिया वार्ड 06 थाना सेमरिया को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया हैं, जिसे आज न्यायालय मे पेशकर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं।

*कार्यवाही टीम मे:-* सेमरिया थाना प्रभारी उप निरिक्षक दीपक त्रिपाठी, पीएसआई मेघा मिश्रा आर.780 सुजीत शर्मा का विशेष योगदान रहा हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर