*थाना अमहिया पुलिस की कार्यवाही मोबाइल चोरी का 6 महीने से फरार आरोपी मोबाइल सहित हुआ गिरफ्तार*

By mnnews24x7.com Thu, Jul 30th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*थाना अमहिया पुलिस की कार्यवाही मोबाइल चोरी का 6 महीने से फरार आरोपी मोबाइल सहित हुआ गिरफ्तार*

*घटना का विवरण:-* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सिंह व श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवेन्द्र सिह के बघेल के मार्गदर्शन में थाना अमहिया पुलिस को मिली फोन लोकेशन पर सतनरा थाना जमोडी जिला सीधी से
*आरोपी .सुरेश यादव पिता रघुवीर यादव उम्र 35 साल निवासी सतनरा थाना जमोडी जिला सीधी।*
उपरोक्त व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उक्त आरोपी ने दिनांक 04/01/20 को करीब 6-7 बजे के बीच SGMH रीवा से एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन चोरी करना स्वीकार किया जो कि थाना अमहिया रीवा के अपराध क्र0 30/20 धारा 379 ताहि का अपराध पंजीबद्ध हैं।
*जप्त मसरूका** : - एक अदद वीवो कंपनी का मोबाईल फोन।
*मुख्य भमिकाः-* थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल एवं प्रधान आर0 887 रामकृष्ण तिवारी आर 1035 तेजप्रकाश सिंह, की मुख्य भूमिका रही

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर