अयोध्या में पुजारी के पॉजिटिव होने से भाजपा के पाखंड का घड़ा फूटा... शिव सिंह

By mnnews24x7.com Fri, Jul 31st 2020 मिसिरगवां समाचार     

अयोध्या में पुजारी के पॉजिटिव होने से भाजपा के पाखंड का घड़ा फूटा... शिव सिंह
====================
प्रधानमंत्री जी मुर्छित लक्ष्मण जी ताली थाली से नहीं दवा से ही ठीक हुए थे
====================
रीवा (मध्य प्रदेश) 31 जुलाई 2020... आज समूचे देश में त्वरित गति से फैल रही कोरोना महामारी से जहां देश लगातार चिंतित एवं परेशान हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी के शीर्षस्थ नेता घटिया बयान बाजी कर देश के जन आवाम को गुमराह कर रहे हैं उक्त आरोप लगाते हुए मीसाबंदी बृहस्पति सिंह जनता दल सेक्यूलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने कहा कि विगत दिवस मध्य प्रदेश सरकार के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने यह बयान दिया था कि जैसे ही 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या राम जन्मभूमि मे राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे उसी दिन से कोरोना का अंत शुरू हो जाएगा इधर रामेश्वर शर्मा के बयान के तत्काल बाद ही अयोध्या राम मंदिर के सहायक पुजारी सहित दो दर्जन की संख्या में सुरक्षा पर लगे जवान व अन्य नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए इसके पूर्व तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है ऐसे घटनाक्रमों से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा कोरोना महामारी के नाम पर सिर्फ पाखंड कर रही है जिसका घड़ा अब फूट चुका है वैश्विक महामारी कोरोना की देश में दस्तक के बाद भाजपा सरकार ताली थाली घंटी टॉर्च दीपक तक पहुंच गई आज ऐसे पाखंडी घटनाक्रमों से देश को दिग्भ्रमित एवं गुमराह किया जा रहा है उधर बिना इलाज के कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदिन 50 हजार के पार पहुंच रही है आज देश में मरीजों की संख्या लगभग 16 लाख पहुंच चुकी है इसलिए हम पाखंड का चोला पहन रखी भारतीय जनता पार्टी को तुलसीकृत रामायण के कुछ अंश याद दिलाना चाहते हैं कि जब मेघनाद ने लक्ष्मण जी के ऊपर शक्तिबाण का प्रयोग किया था और लक्ष्मण जी मूर्छित हो गए थे तब राम जी ने लक्ष्मण जी का उपचार करने सुखेंद्र वैद्य को बुलवाया था और सुखेंद्र वैद्य ने शक्ति बाण के प्रकोप को नष्ट करने संजीवनी बूटी लाने को कहा था और जब हनुमान जी संजीवनी बूटी लाए तब जाकर लक्ष्मण जी शक्ति बाण के संक्रमित प्रकोप से मुक्त होकर मूर्छा से बाहर आए तब जाकर उनकी जान बची ऐसे में भाजपा सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए कि कोरोना महामारी का इलाज पाखंड से नहीं होगा उक्त महामारी से बचाव के लिए आज मंदिर मस्जिद गिरजाघर गुरुद्वारा की जगह प्रत्येक जिलों में कोरोना हॉस्पिटल चिकित्सकों दवाओं पीपी किट सहित अन्य स्वास्थ्य सामग्रियों की जरूरत है तभी इस महामारी को हम रोक सकते हैं इसके अलावा अन्य कोई उपाय नहीं है हम लोग देश के प्रति चिंतित हैं हम प्रधानमंत्री जी के राम मंदिर शिलान्यास का विरोध नहीं कर रहे हैं आज प्रधानमंत्री जी को यह भी देखना चाहिए कि कोरोना महामारी के साथ-साथ बिहार आसाम उत्तराखंड व अन्य कई राज्य भीषण बाढ़ त्रासदी झेल रहे हैं उधर सरकार का ध्यान नहीं है जो गंभीर चिंता का विषय है जब देश में 500 से कम कोरोना पॉजिटिव मरीज थे तब प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश को लॉकडाउन किया उस समय पूजा पाठ शिक्षा दीक्षा आवागमन शादी विवाह सभी प्रकार के आयोजन पूर्णता प्रतिबंधित थे धार्मिक स्थलों के दरवाजे पूर्णता बंद कर दिए गए थे और सरकार ने महामारी से बचाव के कई उपाय भी बताए थे जिनका पालन पूरा देश करता आ रहा है लेकिन सरकार के लोग आज भी नहीं कर रहे सरकार के उन्हीं नियम कानूनों की बात करें तो अयोध्या राम मंदिर के सहायक पुजारी सहित 2 दर्जन से अधिक सेना के जवान एवं अन्य व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए ऐसे में सरकार के ही दिशा निर्देशों को देखा जाए तो अयोध्या नगरी का क्षेत्र कोरोना रेड जोन की श्रेणी में आ चुका है ऐसे कोरोना संक्रमित क्षेत्र मैं हजारों लोगों के उपस्थित होने से व्यापक स्तर पर कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है इसका तत्कालीन हस्र पूरे देश ने देखा कि जैसे ही मध्य प्रदेश कि पूर्व कांग्रेस सरकार को गिराकर भारतीय जनता पार्टी ने शिवराज सिंह को सीएम बनाया वही सरकार बनाने तक से लेकर लगातार की जा रही लापरवाही के चलते आज सीएम शिवराज सिंह सहित लगभग समूचे मंत्रिमंडल के नेता विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए जो मध्य प्रदेश के लिए चिंता का विषय है प्रधानमंत्री जी हम देश के साथ साथ आपके स्वास्थ्य की भी चिंता रखते हैं ऐसे हालात में जहां आज अयोध्या राम मंदिर के पुजारी सहित सुरक्षा व्यवस्था में लगे 2 दर्जन से अधिक जवान एवं अन्य नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए ऐसे में प्रधानमंत्री जी आपको अपने स्वास्थ्य की चिंता रखते हुए देश की भी चिंता करनी चाहिए जिससे इस वैश्विक कोरोना महामारी से अपने आप को बचाते हुए समूचे देशवासियों को बचाने का कष्ट करें
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
प्रदेश अध्यक्ष जनता दल सेक्युलर मध्य प्रदेश

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर