: अभियोजन अधिकारियों द्वारा किया गया पौधरोपण

By mnnews24x7.com Fri, Jul 31st 2020 मिसिरगवां समाचार     

: अभियोजन अधिकारियों द्वारा किया गया पौधरोपण:

डीजी लोक अभियोजन म.प्र. श्री पुरूषोत्तम शर्मा, आईपीएस के मार्गदर्षन में पर्यावरण के संरक्षण हेतु चलाए जा रहे ’’ग्रीन एंड क्लीन’’ अभियान के अंतर्गत सभी जिलों में पौध रोपण किया जाना है। इसी तारतम्य में जिला सीधी में अभियोजन अधिकारियों ने पौधरोपण किया। पौधरोपण कार्यक्रम अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजूलता पटले के मुख्य आतिथ्य में किया गया। जिला अभियोजन कार्यालय सीधी द्वारा डीपीओ श्रीमती भारती शर्मा के निर्देषन में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए माध्यमिक स्कूल परिसर ग्राम लखोड़ा जिला सीधी में फल एवं छायादार वृक्ष रोपे गए। इस संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान बीआरसी दिवाकर शुक्ला एवं स्कूल प्राचार्य महोदय का विषेष योगदान रहा। मीडिया सेल प्रभारी सीनू वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में एडीपीओ श्री प्रषांत कुमार पाण्डेय, श्री संजीव कुमार सिंह, श्रीमती आदर्ष सिंह सोलंकी, श्री रामराज सिंह, श्री रामेन्द्र बहादुर चिकवा, उपनि. पवन सिंह, अभियोजन कर्मचारीगण, कोर्ट मोहर्रिर षिरीष मिश्रा, कोर्ट मोहर्रिर नंदकिषोर मिश्रा एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर