स्वयंभू नेता बनें मुनीन्द्र तिवारी के संरपच रहतें हुयें करोड़ों के घोटाले का पर्दाफास

By mnnews24x7.com Sun, Aug 2nd 2020 मिसिरगवां समाचार     

स्वयंभू नेता बनें मुनीन्द्र तिवारी के संरपच रहतें हुयें करोड़ों के घोटाले का पर्दाफास
====================
बिध्य संग्राम परिषद एवं सरंपच संघ के स्वयंभू प्रदेष अध्यक्ष तथा रीवा जिले के तिवनी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच मूनीन्द्र तिवारी द्वारा अपने पंचायत कार्यकाल के दौरान करोड़ों का गबन किया गय। पंचायत का प्रभार प्राप्त करतें ही लगभग 65 लाख रूपये निकाल कर गबन किया गया, इसके अतिरिक्त कार्यकाल के दौरान पंचायत की विभिन्न मदों में राषियो के ब्यय में अनियमितता की गयी है। अभी हाल में प्रकाषित समाचार अनुसार लगभग 15 लाख के पंचायत भवन का निर्माण किये वगैर राषि का गबन तों एक नमूना मात्र है इसके अतिरिक्त अधिकांस कार्यो की राषि बिना कार्य व मूल्यांकन के नियम बिरूद्ध आहरित कर गबन की गयी है। इनके कार्यकाल सें संबधित पंचायत की कैषबुक, पासबुक, बिल व्हाउचर एवं फाइलें सरपंच/सचिव द्वारा प्रभार में न सौप कर करोड़ों के हुुयें भ्रष्टाचार में पर्दा डाल रखा है। शायद इसी भ्रष्टचार को छिपायें रखनें हेतु आज विभिन्न संगठनों के स्वयंभू नेता व प्रदेष अध्यक्ष बनें हुयें है, जिसकी कलई संगठनों के पंजियन की जांच सें स्वयंमेव खुल जावेगी। इनकें भ्रष्टाचार को उजागर किये जाने हेतु ग्रामवासी व आमजनो द्वारा की गयी षिकायत में कार्यवाही की मांग की गयी है। इनके कार्यकाल में कराये गयें कार्यो एवं राषि के आय ब्यय संबधी अभिलेख सूचना के अधिकार के तहत चाहें गयें है, जानकारी प्राप्त होने पर एक बड़ें घोटाले का पर्दाफास होगा। इनके कार्यकाल के अभिलेखों आदि का समस्त प्रभार संबधितो दिलायें जाने एवं सूचना अधिकार के तहत चाही गयी जानकारी दिलायें जाने संबधी यथाषीघ्र कार्यवाही कराने का शासन प्रषासन सें अनुरोध है।
(संजय पाण्डेंय)
पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गंगेव
जिला रीवा (म0प्र0)
(मो.नं. 9827372597)

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर