*कालेज के अन्तिम वर्षो के छात्रो को सरकार दे जनरल प्रमोशन:- सर्वेश शर्मा*

By mnnews24x7.com Sun, Aug 2nd 2020 मिसिरगवां समाचार     

*कालेज के अन्तिम वर्षो के छात्रो को सरकार दे जनरल प्रमोशन:- सर्वेश शर्मा*

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कालेज के अन्तिम वर्ष के छात्रो को सरकार जनरल प्रमोशन दे यह कहना है छात्रनेता सर्वेश शर्मा का आपको बता दें कि छात्रो द्वारा कोरोना के बढते संक्रमण के मद्देनजर तालाबंदी के अवधि से ही पूरे देश मे छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिये जाने की माग को लेकर लगातार मुखरता से छात्र हित की आवाज़ उठाते रहे हैं जिसके चलते बीते माह मध्यप्रदेश सहित कई सरकारो को विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन दिये जाने की माग को स्वीकरना पडा था लेकिन बीते दिनो यूजीसी ने अपनी गाईड लाईन जारी कर कहा कि पूरे देश मे स्नातक परास्नातक अंतिम वर्ष सेमेस्टर के छात्राओं की परीक्षा ली जायेगी जिसके चलते जनरल प्रमोशन का मुद्दा और गरमा गया है इसलिए युवा समाजसेवी सर्वेश शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से माग की है यूजीसी की इस असंवेदनशील गाईड लाईन को तुरंत निरस्त करें

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर