कलेक्टर ने दूसरे किल कोराना अभियान के संबंध में दिये निर्देश

By mnnews24x7.com Sun, Aug 2nd 2020 मिसिरगवां समाचार     

कलेक्टर ने दूसरे किल कोराना अभियान के संबंध में दिये निर्देश

रीवा 02 अगस्त 2020. पूरे प्रदेश के साथ-साथ रीवा जिले में भी दूसरा किल कोरोना अभियान शुरू किया गया है। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने सभी अधिकारियों को किल कोरोना अभियान के संबंध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने आम जनता से भी किल कोरोना अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग देने की अपील की है।
कलेक्टर ने कहा है कि इस दूसरे किल कोरोना अभियान का मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना है। इसके लिये मास्क तथा फेस कवर के अनिवार्य रूप से उपयोग, फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखने तथा बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों में किसी भी स्थिति में भीड़ न होने देने के लिए उपाय किये जा रहे हैं। इसके लिए आम जनता को भी जागरूक किया जायेगा। किल कोरोना के दूसरे चरण में माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सार्वजनिक दौरा कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे। विकास कार्यों के शिलान्यास, लोकार्पण आदि के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। आवश्यक होने पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा फिजिकल दूरी का पालन करते हुए शिलान्यास एवं लोकार्पण के कार्यक्रम आयोजित किये जायें।
कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार किल कोरोना अभियान की अवधि 14 अगस्त तक राजनैतिक रैलियों का आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। जनप्रतिनिधिगण अपने क्षेत्र में ऑनलाइन वर्चुअल रैलियां आयोजित कर सकते हैं। जनप्रतिनिधि अपने आवास अथवा कार्यालय में आमजनता की समस्याएं सुन सकते हैं किन्तु वहां पांच से अधिक व्यक्तियों को एकत्रित नहीं होना चाहिए। किल कोरोना अभियान की अवधि में मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाना सभी के लिये अनिवार्य होगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी। अभियान के दौरान समन्वय एवं निगरानी के लिए पुलिस विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा। उन्हें नगरीय निकाय, पंचायत एवं ग्रीमीण विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहयोग दिया जायेगा। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक, सभी एसडीएम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला एवं जनपद पंचायतों को किल कोरोना अभियान के निर्देशों का कठोरता से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर