*थाना बिछिया पुलिस की कार्यवाही चोरी का आरोपी एसी कम्प्रेशर एवं नगदी सहित हुआ गिरफ्तार*

By mnnews24x7.com Sun, Aug 2nd 2020 मिसिरगवां समाचार     



*थाना बिछिया पुलिस की कार्यवाही चोरी का आरोपी एसी कम्प्रेशर एवं नगदी सहित हुआ गिरफ्तार*

*घटना का विवरण:-* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सिंह व श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवेन्द्र सिह के बघेल के मार्गदर्शन में थाना बिछिया पुलिस की रात्रि में दबिश के दौरान आरोपी पंकज गुप्ता पिता श्री रामखेलावन गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी गढ थाना गढ हाल पुष्प राज नगर थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा से पूछताछ की गई तो उक्त आरोपी ने बताया कि दिनांक 22/7/20 की रात्रि में उत्तम नगर पुलिस कॉलोनी रीवा में एक मकान के मेन गेट का कुंदा तोड़कर अंदर घुस कर तीन कमरे का सेंटर लॉक तोड़कर अलमारी से नगदी ₹32000 रुपए एवं एक एसी का कंप्रेसर चोरी करना स्वीकार किया जो कि थाना बिछिया रीवा के अपराध क्र0 203/20 धारा 457,380 ताहि0 का अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया।
*जप्त मसरूका** : - एक नग एसी का कंप्रेसर एवं नगदी 2000/- रुपए
*मुख्य भमिकाः-* थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर , सहा उपनिरीक्षक वीडी द्विवेदी, आर 970 हफीजुर्रहमान, आर. 207 तुलसीदास, आर. 841 प्रदीप दुबे , की मुख्य भूमिका रही।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर