श्री राम मंदिर के निर्माण शुरू होने की खुशी में कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ* *मंदिर निर्माण की शुरुआत होने से श्रीरामजी राजनीति करने वालो से मुक्त होगये - गुरूमीत सिंह मंगू*

By mnnews24x7.com Tue, Aug 4th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*श्रीराम मंदिर के निर्माण शुरू होने की खुशी में कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ*
*मंदिर निर्माण की शुरुआत होने से श्रीरामजी राजनीति करने वालो से मुक्त होगये - गुरूमीत सिंह मंगू*
रीवा 4 अगस्त/ माननीय सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के बाद श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित होने जा रहे श्री राम मंदिर की खुशी में मंगलवार को जिला शहर कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार पूज्य श्री सीताराम बाबा भक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू के मुख्य यजमान में सुबह 11:30 बजे कांग्रेस बरिष्ठ नेता डीपी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर सिंह पटेल, कुंवर सिंह तथा कांग्रेस पदाधिकारियों के उपस्थिति में संगीत मयी भगवान श्रीहनुमान जी स्वामी का चालीसा पाठ एवं सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया। आयोजन के सम्बंध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मंगू ने कहा कि देश की जनता के लिए यह खुशी का अबसर है कि आराध्य श्री रामजी का भव्य निर्माण माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय व आम सहमति से होने जा रहा है इससे भगवान राम को बपौती मानकर देश मे राजनीति करने वाली भाजपा से श्रीरामजी मुक्त होंगे,। उन्होंने कहा कि श्रीहनुमान जी स्वामी कलयुग के सक्षात श्रीरामजी के परमभक्त भगवान है जिनके नाम जाप से देश मे खुशहाली होने के साथ ही कोरोना महामारी से देश को मुक्ति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि रामजी का नाम लेकर भले ही भाजपा राजनीति करे किंतु राममंदिर में उसका कोई योगदान नही है जिसका खुलासा उनके ही पार्टी के बरिष्ठ नेता सासंद सुब्रमण्यम स्वामी ने करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि श्रीराम मंदिर का ताला पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी व निर्माण का रास्ता पूर्व प्रधानमंत्री स्व.पीवी नरसिम्हाराव के कार्यकाल में हुआ भाजपा की सरकार ने सिर्फ राजनीति की नही रामपथ की फाइल 5 वर्षो से पेंडिंग न होती।वही सिरमौर में ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत ने श्री हनुमान चालीसा पाठ कांग्रेसजनों के साथ किया साथ ही सभी ब्लाकों, सेक्टर व मंडलम सहित कांग्रेसजनों ने अपने घरों में वे श्री हनुमान जी मंदिर में किया।कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष मनीष नामदेव, पार्षद सज्जन पटेल, श्रीप्रकाश तोमर एडवोकेट, बृजेन्द्र गुप्ता बिज्जी एडवोकेट, प्रवक्ता मनोज अग्रवाल, राजकुमार सरार्फ, रामकीर्ति शर्मा, पूर्व पार्षद विश्वनाथ बाबा खरौल, पूर्व पार्षद उमेश वर्मा, लियाकत अली, राजेन्द्र विश्वकर्मा, राजेन्द्र महेंद्रा,, अमित अग्निहोत्री, अशोक सोनी , डाक्टर नूर, नागेंद्र वर्मा, दीपक मौर्य, राजेश नामदेव, आसिफ, श्याम निरंकारी, अविनाश पासी, सागर कछवाह, अविनाश तिवारी धीरू, प्रभात, विशाल, पीयूष पांडेय सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
भवदीय
श्रीप्रकाश तोमर
जिला शहर कांग्रेस

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर