मध्य प्रदेश के रीवा जिले के त्योथर में #दो तस्वीरें सामने आई हैं पहली बरहा पंचायत की... जहां 55 साल से सड़क नही है। बीमार महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस घर पर नहीं पहुंची और पैदल ही कीचड़ भरे रास्ते से खाट पर ले जाना पडा।

By mnnews24x7.com Tue, Aug 4th 2020 मिसिरगवां समाचार     

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के त्योथर में #दो तस्वीरें सामने आई हैं पहली बरहा पंचायत की... जहां 55 साल से सड़क नही है। बीमार महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस घर पर नहीं पहुंची और पैदल ही कीचड़ भरे रास्ते से खाट पर ले जाना पडा।
#दूसरी तस्वीर त्योथर के विधायक श्यामलाल दुवेदी की, श्यामलाल दुवेदी क्षेत्र के विकास, और जन समस्याओं को छोड़कर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की कामना को लेकर अन्न, जल त्याग कर अनिश्चित काल के लिए भक्ति में लीन हो गए, उनके लिए केवल मुख्यमंत्री हैं, क्षेत्र की जनता उनके लिये कोई मायने नहीं रखती, हो सकता है विधायक जी मंत्री पद के लालच में आ गये हो। शायद उन्हें लगता है कि इस दिखावे से मुख्यमंत्री खुश हो जाएं और उन्हें मंत्री पद या किसी निकाय मंडल का अध्यक्ष बना दें। यह है राजनेताओं के दोहरा चरित्र, क्षेत्र का विकास नहीं चापलूसी ज्यादा, रीवा में ऐसे दो-तीन नेता इसी लिए जाते हैं जो चमचागिरी करने में माहिर हैं, जरूरत पड़ने पर... .. मिसिरगवा न्यूज़ के संवाददाता मोहित की रिपोर्ट

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर