गंगेव मे नकली खाद, बीज और कीटनाशकों का गरम है बाजार

By mnnews24x7.com Wed, Aug 5th 2020 मिसिरगवां समाचार     


गंगेव मे नकली खाद, बीज और कीटनाशकों का गरम है बाजार। >गंगेव मे खाद की कालाबजारी के साथ नकली खाद भी बेची जा रही है।

गंगेव-किसानों के अनुसार जिलेभर में कुकुरमुत्ते की तरह उग आए खाद, बीज, दवा की दुकानों से अमानक और घटिया बीज तथा कीटनाशक की सप्लाई हो रही है। इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने बिना लाइसेंस विक्रय पर रोक लगा दी है। लाइसेंस बनाने की जवाबदारी कृषि विभाग को सौंपी गई है। इसके बावजूद नियम-कायदों को ताक पर रखकर बड़ी संख्या में खाद-बीज की दुकानें खोल दी गई हैं।

निजी विक्रेताओं के साथ ही इसके बावजूद वे किसानों को खाद व बीज उपलब्ध करवा रहे हैं। इस समय गंगेव ब्लाक मे कई दुकानों का संचालन किया जा रहा है। सबसे अधिक दुकानों का संचालन गंगेव ब्लाॅक में हो रहा है। हर दुकानदार को कारोबार के लिए दो से दस साल तक का लाइसेंस दिया जाता है। खाद खरीदने के लिए किसानो को 300 से 1250 रुपए का शुल्क देना होता है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर