बेटी को लेकर घर से लापता महिला

By mnnews24x7.com Wed, Aug 5th 2020 मिसिरगवां समाचार     


बेटी को लेकर घर से लापता महिला । गंगेव-पुलिस चौकी गंगेव अंतर्गत ग्राम गेरूआरी सेंगरान गांव से मंगलवार की सुबह 5:00 बजे अचानक बेटी सहित महिला के लापता हो जाने से परिजन काफी परेशान हैं परिजनों ने बताया कि सीमा केवट पति सुनील केवट उम्र 20 वर्ष एवं उसकी बेटी कृष्णा केवट उम्र 14 वर्ष निवासी गेरूआरी सेंगरान बीते दिवस मंगलवार की सुबह 5:00 बजे अचानक घर से लापता हो गई जहां परिजनों द्वारा रिश्तेदारी मे सभी जगह पता लगाया गया जहां सीमा केवट और उसकी बेटी कृष्ण केवट का कहीं भी पता नहीं चला परिजनों का कहना है कि एक अज्ञात नंबर से फोन आया था इसके बाद सीमा घर से ₹10,000 रुपये के साथ सोना एवं चांदी, बेटी कृष्णा केवट को लेकर सुबह लापता हो गई जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा पुलिस चौकी गंंगेव मे दर्ज कराई गई है ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर