भ्रस्टाचारी लिपिक पर होगी कार्यवाही। *जप गंगेव के सीईओ को नही दे रहा कार्यालय का रिकॉर्ड*। भ्रस्टाचारी बाबू एवं फर्जी बेंडर मालिक की जांच हेतु पड़ा छापा।15 दिन पहले इन्कम टैक्स की टीम ने मारा था छापा*

By mnnews24x7.com Fri, Aug 7th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*🔻भ्रस्टाचारी लिपिक पर होगी कार्यवाही।*
_______________
🔻 *जप गंगेव के सीईओ को नही दे रहा कार्यालय का रिकॉर्ड*।

🔻 *भ्रस्टाचारी बाबू एवं फर्जी बेंडर मालिक की जांच हेतु पड़ा छापा।*
🔻 *15 दिन पहले इन्कम टैक्स की टीम ने मारा था छापा*

🔻 *जिला कलेक्टर से लोगो को न्याय की उम्मीद।*

🔻 *गंगेव कराधान के 12 करोड़ के घोटाले का मास्टरमाइंड है राजेश सोनी*।

--------------------------
रीवा गंगेव ! *जनपद गंगेव भ्रस्टाचार का गढ़ बना हुआ है, वहाँ हर योजना में लंबा खेल खेला गया है, जिसका मुख्य मास्टरमाइंड अनुकंपा नियुक्ति का बाबु राजेश सोनी सहायक ग्रेड 3 है,इस भ्रस्टाचारी बाबू द्वारा अलग-अलग 6-7 बेंडर दूसरे के नाम से बनाते हुए 5-6 सालों में 60 करोड़ से अधिक की राशि का फर्जी लेनदेंन इन बेंडरो के खाते में किया है-*।
______________
*कराधान के 12 करोड़ के राशि गबन कर अपने पार्टनर बेंडर के खाते में राशि जारी कर आहरण किया गया था जिसमे आयुक्त रीवा संभाग द्वारा सभी आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर राशि वसूली के लिए कलेक्टर रीवा को लिखा गया,लेकिन पूर्व अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही न कर फ़ाइल दावे हुए थे, भोपाल से कड़े निर्देश के बाद कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने सीईओ जिला पंचायत के माध्यम से तहसीलदार मनगवाँ दीपिका पाव एवं सीईओ गंगेव डॉ अजीत तिवारी द्वारा दलबल के साथ शिवसक्ति बेंडर के आफिस में छापा मारा गया जिसमें कई संदिग्ध फाइलों की की जप्ती की गई है*।
____________
*राजेश सोनी एवं रोजगार सहायक मढ़ीकला प्रतिभा सिंह जो वेडर शिवशक्ति के प्रोपराइटर श्री नागेंद्र सिंह की बेटी है इनके द्वारा अबैध कमाई करके प्रतिभा सिंह एवं नागेंद्र सिंह के नाम से कई करोड़ की जमीन खरीद-फरोख्त का कारोबार संचालित किया गया है सिकायत के बाद इसी जमीन को राजेश सोनी और प्रतिभा सिंह के द्वारा प्रो.नागेंद्र सिंह के नाम उक्त जमीनों की रजिस्ट्री करा दी गई*।
_________________

🔻 *कराधान मामले की जांच में संभागीय कमिश्नर द्वारा सभी को दोषी पाते हुए अपने पत्र क्र.5878 दिनांक 31/12/19 द्वारा कलेक्टर रीवा को स्पस्ट रूप से कार्यवाही एवं वसूली हेतु निर्देशित किया गया था लेकिन अतिरिक्त सीईओ एवं साखा प्रभारी फ़ाइल दाबे हुए थे।🔻*

*भ्रस्टाचार का मास्टरमाइंड बाबू सीईओ संजीव तिवारी की सह पर सभी पंचायतों के सरपंच सचिव की डीएससी(डोंगल) एवं आईडी,पासवर्ड अपने पास रखकर फर्जी बेंडर अपने चहेतों के नाम बनाये हुए है, तथा खुद राशि जारी कर खुद बैंक से राशि आहरण कर लेता है और मोटा कमीशन काटकर सरपंच सचिव को कुछ राशि दे देता है और बोलता है कोई कार्य करने की जरूरत नही है,जब फसने का नंबर लगे तो कुछ कमीशन जांच अधिकारी को भी दे देना है।*
*पूर्व सीईओ गंगेव द्वारा भ्रस्टाचार की सारी हदें पार करते हुए अपने चहेते निलंवित बाबू से अभी भी जप का पूरा कार्य कराया जा रहा था, जिसके कारण लगभग सभी ग्राम पंचायतों में जमकर भ्रस्टाचार किया गया है, जप गंगेव में सभी योजनाओं का कार्य सोनी द्वारा किया जाता रहा था तथा अपने सहयोग के लिए 3-4 अलग से कर्मचारी रखे हुए है, जनपद गंगेव में बिगत 5-6 सालो में सभी पंचायतों में जमकर घपला किया गया है,इन घपलों से 50 करोड़ से ऊपर की राशि इसके द्वारा अर्जित की गई है*।

🔻 *दिनांक 15/7/20 को राज्य कर की टीम ने इसके आफिस एवं घर मे छापा मारकर सैकड़ो फाइल जप्त करते हुए 53 लाख कर टैक्स लगाया गया, जिसको भ्रस्टाचारी बाबू द्वारा दूसरे दिन ही 53 लाख रुपये जमा कर दिया गया, जिससे स्पस्ट है कि कितनी अबैध कमाई इसने करके रखी है,कलेक्टर के निर्देश पर नवागत सीईओ गंगेव डॉ अजीत तिवारी द्वारा 24/7/20 को प्रभार न दिए जाने पर एफआईआर करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था,जिसमे उसने यह कहा कि मेरे पास कोई फ़ाइल नही है, जबकि फ़ाइल न मिलने के कारण सभी सचिव/रोजगार सहायक/कर्मचारी का 3-4 माह का बेतन जारी नही हो पाया जिसके कारण सभी सचिव द्वारा कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के पास गुहार लगाई थी, जिसके कारण जानकारी आई कि 1 साल से निलंबित के बाद भी राजेश सोनी द्वारा फाइल नही दी जा रही थी, इसकी शिकायत भोपाल में भी की गई थी, जिसके कारण कलेक्टर ने तहसीलदार एवं सीईओ गंगेव को रिकॉर्ड जब्ती करने का तत्काल निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिया गया था, छापा के दौरान कई नेताओं/सरपंचों के लेटर पेड,बिल बाउचर, फाइल, नास्तिया, शील आदि पाई गई, टीम को देखकर उसके सहयोगी कुछ सचिब फाइल लेकर भाग गए तथा आरोपी सोनी द्वारा कुछ फाइल तहसीलदार के हाथ से छीनकर भाग गया,इसकी पूरी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी गई है,जिसमें कार्यवाही की जाएगी।*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर