*थाना चौकी पुलिस ने 95 सीसी अवैध कोरेक्स के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार*

By mnnews24x7.com Fri, Aug 7th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*थाना चौकी पुलिस ने 95 सीसी अवैध कोरेक्स के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार*

*घटना विवरण:-* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सिह रीवा व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मऊगज के निर्देशन मे एवम श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री नवीन दुबे त्योथर के मार्गदर्शन मे सोहागी पुलिस को मिली मुखबिर सूचना पर सोहागी बाईपास एनएच 30 रोङ मे 01 मोटर सायकल चालक राहुल मिश्रा पिता राकेश मिश्रा उम्र 19 वर्ष 02- राममिलन साकेत पिता मळू साकेत उम्र 18 वर्ष दोनो निवासी भदावल थाना नईगढी जिला रीवा से एक अदद नीले रंग के प्लास्टिक के डिब्बा के अन्दर 95 शीशी WINGS , WIN CIREX नशीला कफ सिरफ कीमत 9500 रुपया व बिना नम्बर काले रंग की पल्सर कीमत 60000 रुपया बरामद कर आरोपी के कथन मेमोरेण्डम के आधार पर वाहन स्वामी धीरेन्द्र व्दिवेदी उर्फ धीरु पिता मानेन्द्र व्दिवेदी उम्र 20 वर्ष निवासी पहिलपार थाना नईगढी को गिरफ्तार किया गया एवम नशीला कफ सीरफ के थोक विक्रेता आरुनी सहगल पिता कपिल कुमार सहगल उम्र 38 वर्ष निवासी सरस्वती मवैया कनैला मेन रोङ नियर बुध्द विहार नैनी जिला प्रयागराज जो रीवा जिले मे अवैध नशीली सीरफ की सप्लाई करता था । दिनाक 07/08/2020 को घेरान्दी कर नैनी उ.प्र . से पकङा गया । व उसके कब्जे से नशीली कफ सीरफ के परिवहन मे प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी जप्त की गई । एवम आरोपीगण को गिरफ्तार कर अपराध क्रमाक 203/20 धारा 8 / 21,22,25,29 एनडीपीएस एक्ट व ड्रग कन्ट्रोल एक्ट 5/13 के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया है ।
*मुख्य भूमिका -* थाना प्रभारी उपनिरी . पवन शुक्ला एवम उनकी टीम परि उपनिरी . अभिषेक पटेल , आर .1079 राहुल कुमार , आर .341 वृजेन्द्र जयसवाल , आर , 994 अजय सिह की रही ।
*जप्त मसुरुका* -01- एक अदद नीले रंग के प्लास्टिक के डिब्बा के अन्दर 95 शीशी WINGS , WIN CIREX नशीला कफ सिरफ कीमत 9500 रुपया 02- बिना नम्बर काले रंग की पल्सर कीमत 60000 रुपया 03- एक अदद एक्टिवा स्कूटी कीमत 40000 रुपया 04- एक रेङमी , एक बीवो एक सैमसंग कम्पनी का ट्रच स्कीन मोबाईल सेट कीमत 30000 कुल कीमत 139500 रुपया

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर