*कोरोना मरीजो की समस्याओं सहित जनमुद्दों पर कमिश्नर व कलेक्टर को जिला कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन--*

By mnnews24x7.com Fri, Aug 7th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*कोरोना मरीजो की समस्याओं सहित जनमुद्दों पर कमिश्नर व कलेक्टर को जिला कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन--*
रीवा 7 अगस्त/ जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजो की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कोरोना पीड़ित मरीजो की समस्याओं के साथ ही जिले के किसानों व आमजन के मुद्दों के सम्बंध में जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू, प्रदेश महासचिव डीपीसिंह, त्योंथर क्षेत्र के नेता जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर सिंह शुक्रवार को संभागीय आयुक्त व कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस तरह कोरोना महामारी से शहर के शिक्षित युवाओं की अचानक मौत हुई उससे जिले के लोगो मे भय का माहौल है, लोगो को सावधानी के साथ प्रशासन का सहयोग करना चाहिए तथा प्रशासन भी कोविड मरीजों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करे जिससे वो रोग से लड़ने
में अपने को मानसिक रूप से स्वतंत्र रख सके। उन्होंने किसानों के हित मे आवारा पशुओं की पर प्रतिबन्ध लगाने जिले में गौशाला का निर्माण सभी गावों में प्रति ग्राम पचांयत एक गौशाला के अनुपात में ही कराया जाय। तथा
जिले में एम.पी.ई.वी द्वारा अनुमानित तौर पर विद्युत उपभोक्ताओं को बढे हुये बिल
पर रोंक लगाकर जब तक विद्युत बिल मीटर रींडिग से सत्यापित न जाय तब तक उपभोक्ताओं के हित में बिल जमा करने का दबाव एंव विद्युत विच्छेदन
कार्यवाही न की जाय। एवं जिले भर के समस्त पी.एच.सी एवं जिला हास्पिटल, सजंय गांधी अस्पताल की स्थिति पर चिंता जताया व कहा कि तमाम पी.एच.सी बन्द होने एवं बसों वगैरा के आवागमन न होने से ग्रामीण अंचल के लोग दवा के अभाव में दमतोड़ रहे है जिसके लिए जिले के सभी उपस्वास्थ्य केन्द्रों में सप्ताह में दो दिनों के लिए कुशल चिकित्सकों की टीम ड्यूटी में लगाई जाय ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके साथ ही शहर में रेल्वे तिराहा तथा नया बस स्टैण्ड में बन रहे फ्लाईओवर के कारण सड़क अत्यन्त खराब हो गई है, जाम की स्थिति हर समय बनी रहती है। ठेकेदार व ब्रिज कारपोरेशन के अधिकारियों को निर्देशित कर सुचारू आवागमन व्यवस्था बनाने निर्देशित करने के साथ ही बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज की गुणवक्ता की जांच कराई जाय एंव आम लोगों की सुरक्षा हेतु
फ्लाईओवर निर्माण होने तक व्यवास्थित बैरीकेट लगवाये जाने ठेकेदार को निर्देशित किया
जाय एवं चोरहटा- रतहरा सड़क निर्माण में हुए भष्ट्राचार की जॉच करने की मांग की गई है । तथा कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग मनगवा से चाकघाट के बीच अधिग्रहित की गई भूमियों के भूस्वामियों को मुआवजा शीघ्र दिलाया जय जिस पर अधिकारियों शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर