न्याय की बात जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है- पुरूषोत्तम शर्मा

By mnnews24x7.com Sat, Aug 8th 2020 मिसिरगवां समाचार     



न्याय की बात जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है- पुरूषोत्तम शर्मा
लोक अभियोजन अधिकारियों को दिया गया सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार का प्रशिक्षणA
सहायक मीडिया प्रभारी कल्याण सिंह एडीपीओ रीवा द्वारा बताया गया कि] मप्र। ऑनलाईन वेबिनार के माध्यम से लोक अभियोजन विभाग के कार्यो के प्रचार-प्रसार हेतु मीडिया के बेहतर उपयोग विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। संचालक लोक अभियोजन पुरूषोत्तम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित वेबिनार में प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी लोक मौसमी तिवारी ने मुख्य वक्ता और विषय विशेषज्ञ के रूप में व्याख्यान दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर संचालन मौसमी तिवारी ने किया। प्रशिक्षण में मप्र लोक अभियोजन के सभी विभागीय जनसंपर्क अधिकारी] मीडिया सेल प्रभारी और सभी जिला लोक अभियोजन अधिकारी सम्मिलित हुए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की दी जानकारी
व्याख्यान में पीआरओ अभियोजन मौसमी तिवारी ने सोशल मीडिया के महत्व को समझाया और सभी प्रतिभागी अधिकारियों को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्वीटर] फेसबुक] व्हाट्सप्प पर विभाग के कार्य संबंधी जानकारी एवं समाचार को प्रचारित एवं प्रसारित किए जाने के संबंध में प्रशिक्षित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से विभाग के यूट्यूब चैनल पर विभिन्न विधिक विषयों पर ई-लेक्चर अपलोड करने की अपील की जिससे न सिर्फ विभाग के अधिकारी अपितु अन्य व्यक्ति भी विधिक ज्ञान अर्जित कर लाभान्वित हो सकेंगे। प्रशिक्षण में म.प्र. अभियोजन के 30 अधिकारियों ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण उपरांत श्रीमती तिवारी ने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर देकर समाधान किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुभारंभ में एडीपीओ और प्रमुख जनसंपर्क कार्यालय रईस शेख ने महानिदेशक पुरूषोत्तम शर्मा का स्वागत कर परिचय दिया। शेख ने कहा कि डीजी पीडित व्यक्ति के प्रति अति संवेदनशील है तथा उन्हें सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाने हेतुA
उक्त प्रशिक्षण मे रीवा के जिला अभियोजन अधिकारी श्री खुशीलाल वर्मा सम्मिलित हुए और प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कल्याण सिंह
सहायक मीडिया सेल प्रभारी
मो.नं. 7587603383

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर