ग्राम सोनौरा के यूवाओ ने धूम धाम से आदिवासी दिवस मनाया ।ग्राम पंचायत सोनौरा के यूवा सामाजिक कार्यकर्ता शेखर पटेल के नेतृत्व में आदिवासी भेष भूषा धारण कर आदिवासी नृत्य,गायन पूरे गाव में घूम घूम से उत्सव के साथ मनाया

By mnnews24x7.com Sun, Aug 9th 2020 मिसिरगवां समाचार     

आज ग्राम सोनौरा के यूवाओ ने धूम धाम से आदिवासी दिवस मनाया ।ग्राम पंचायत सोनौरा के यूवा सामाजिक कार्यकर्ता शेखर पटेल के नेतृत्व में आदिवासी भेष भूषा धारण कर आदिवासी नृत्य,गायन पूरे गाव में घूम घूम से उत्सव के साथ मनाया,युवाओ की टोली में विशेष रूप से प्रकाश पटेल, सुभाष पटेल मनीष, जितेंद्र ,सुनील ,सर्वेश ,बिनोद, पंचलाल रजक, सुशील आदि युवाओ ने आदिवासी कला का जोहर दिखाया
साथ मे जय जोहार हूल जोहार के नारे के साथ इस गौरवशाली दिवस को एक अनोखे तरीके से मना कर आदिवासी भाई- बहनों की गौरवशाली परंपरा को जिंदा रखने का साहसिक प्रयास किया है।

ज्ञात हो कि हमारे देश की एकता,अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने में आदिवासी भाईयो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।जल,जंगल,जमीन के संरक्षण में सदियों से सदैव तल्लीन प्रकृति के सच्चे सेवक,कला,जीवन शैली, भेषभूषा, और सांस्कृतिक विविधताओं को समेटे हुए आदिवासी भाई-बहनों के योगदान की भुलाया नही जा सकता।
इस अवसर पर सरपंच श्री रावेंद्र पटेल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर