*थाना मनगवां पुलिस ने 62 सीसी कप सिरप के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार*

By mnnews24x7.com Sun, Aug 9th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*थाना मनगवां पुलिस ने 62 सीसी कप सिरप के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार*
*घटना विवरण:-* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा के द्वारा जुआ , सट्टा , देशी अवैध शराब एंव कोरेक्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देशन पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मउगंज एंव एसडीओपी महोदय मनगवां के मार्गदर्शन पर आरोपी सुधीर तिवारी पिता रामनारायण तिवारी उम्र 23 साल निवासी मढी खुर्द थाना मनगवां एंव संजीव गुप्ता उर्फ संजय पिता महेन्द्र गुप्ता उम्र 32 साल निवासी गढ़ थाना गढ़ के कब्जे से 62 सीसी ऑनरेक्स कप सिरप कुल कीमती 7440 / रू . की जप्त कर अपराध धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट एंव 13 औषधि नियत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपीगणों को पेश न्यायालय किया गया ।
*जब्ती सामग्री:-* 62 सीसी ऑनरेक्स कप सिरप कुल कीमती 7440 / रू .
*गिरफ्तार आरोपी का नाम:-*
01. आरोपी सुधीर तिवारी पिता रामनारायण तिवारी उम्र 23 साल निवासी मढी खुर्द थाना मनगवां एंव
02. संजीव गुप्ता उर्फ संजय पिता महेन्द्र गुप्ता उम्र 32 साल निवासी गढ़
*महत्वपूर्ण भूमिका :-* उपरोक्त मादक पदार्थ कोरेक्स सिरप की धरपकड मे थाना प्रभारी मनगवां निरीक्षक एस.के. शुक्ला , उनि स्वेता मौर्या प्र 0 आर 0 167 सुखलाल सिंह चौधरी , आर 0 1005 अरूणेन्द्र सिंह बघेल , आर ) 366 संजीव कुमार , आर . 261 राजीव पटेल , आर 0 1021 अखिल सिंह बघेल , आर 0 1157 चन्द्रभान जाटव एंव महिला आर 0 171 रेशु अग्निहोत्री का सराहनीय योगदान रहा है ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर