*थाना मंनगवा जिला रीवा में चोरी का खुलासा

By mnnews24x7.com Sun, Aug 9th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*थाना मंनगवा जिला रीवा में चोरी का खुलासा*

*घटना विवरण:-* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा के निर्देशन पर , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मउगंज एंव एसडीओपी महोदय मनगवा के मार्गदर्शन पर थाना मनगवां के अप0 क्रमांक 424 / 20 धारा 379 ताहि मे आरोपी अज्ञात 04 बदमाश की पता तलाश के दौरान सन्देह के आधार पर आरोपी पुनीत द्विवेदी पिता केशव प्रसाद द्विवेदी निवासी सूजीपुरवा थाना लौर , रवि द्विवेदी पिता भागवत प्रसाद द्विवेदी , जीतेश उर्फ सन्तोष द्विवेदी पिता मनमोहन प्रसाद द्विवेदी एंव जितेन्द्र द्विवेदी पिता सन्तदास द्विवेदी के कब्जे से चोरी किया गया माल एक बन्डल कन्डेक्टर वायर कीमती 80000 / रू . का जप्त कर आरोपीगणों को पेश न्यायालय किया गया है ।
*जब्त सामग्री:-* एक बन्डल कन्डेक्टर वायर कीमती 80000 / रू जप्त

*गिरफ्तार आरोपियों का नाम:-*
01. पुनीत द्विवेदी पिता केशव प्रसाद द्विवेदी निवासी सूजीपुरवा थाना लौर ,
02. रवि द्विवेदी पिता भागवत प्रसाद द्विवेदी ,
03. जीतेश उर्फ सन्तोष द्विवेदी पिता मनमोहन प्रसाद द्विवेदी एंव
04. जितेन्द्र द्विवेदी पिता सन्तदास द्विवेदी

*महत्वपूर्ण भूमिका :-* उपरोक्त चोरी गये माल की बरामदगी एव आरोपी अज्ञात की पतारसी में थाना प्रभारी मनगवां निरीक्षक एस.के. शुक्ला , उनि स्वेता मौर्या सउनि जी.एस. मिश्रा , आर ) 1157 चन्द्रभान जाटव आर. 694 हरिओम शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा है ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर