*पुलिस अधीक्षक रीवा के द्वारा नशे के अवैध काराबारियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना नईगढ़ी पुलिस ने दो अलग - अलग घरों से महुएं की बनी 30 लीटर शराब जब्त कर दो आरोपियों को किया गिरफतार*

By mnnews24x7.com Sun, Aug 9th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*पुलिस अधीक्षक रीवा के द्वारा नशे के अवैध काराबारियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना नईगढ़ी पुलिस ने दो अलग - अलग घरों से महुएं की बनी 30 लीटर शराब जब्त कर दो आरोपियों को किया गिरफतार*

*घटना का विवरण : -* श्रीमान पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार जैन निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मउगंज श्री शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में नईगढ़ी पुलिस ने ग्राम हॅकरिया थाना नईगढ़ी रीवा में जरिए मुखबिर की सचना पर आरोपी यज्ञनारायण जायसवाल पिता छोटेलाल जायसवाल निवासी ग्राम हॅकरिया थाना नईगढ़ी के कब्जे से 15 लीटर महुआ की बनी अवैध शराब जब्त किया गया आरोपी अपने घर में अवैध रूप से महुएं की शराब बना कर बिक्री करता था और दूसरी कार्यवाही में आरोपी सुरेश जायसवाल पिता मंगल जायसवाल निवासी हॅकरिया के कब्जे से 15 लीटर महुआ की बनी देशी शराब जब्त किया गया आरोपी अपने घर में महुएं की बनी शराब बिक्री करते पाए जाने पर थाना में दोनो आरोपियों के विरूद्ध अप क 295/20 एवं 296/20 धारा 34 ( ए ) आब एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

*जब्त मसरूका :* 01. 15 लीटर देशी महुए की शराब 02. 15 लीटर देशी महुआ की शराब कुल : - 30 ली महुआ की बनी शराब कीमती 4500 रू ।

*आरोपी का नाम :*
01. यज्ञनारायण जायसवाल पिता छोटेलाल जायसवाल निवासी ग्राम हॅकरिया थाना नईगढ़ी रीवा ।
02. सुरेश जायसवाल पिता मंगल जायसवाल निवासी हॅकरिया रीवा ।

*महत्वपूर्ण भूमिकाः-* थाना प्रभारी नईगढ़ी विद्यावारिध तिवारी , सउनि कमल सिंह एवं उनके स्टाफ के द्वारा ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर