मऊगंज रीवा:बड़ी खवर;संजय गांधी हॉस्पिटल से मृतक की लाश गुम।परिजनों को मृतक के अंगो को निकाल लेने की आशंका

By mnnews24x7.com Mon, Aug 10th 2020 मिसिरगवां समाचार     

मऊगंज रीवा:बड़ी खवर;संजय गांधी हॉस्पिटल से मृतक की लाश गुम।परिजनों को मृतक के अंगो को निकाल लेने की आशंका।विवेक कुशवाहा पिता रामविशाल कुशवाहा 25वर्ष निवाशी-बेल्हई तहसील थाना मऊगंज को दिनांकः 05/08/20 को साँस लेने मे तकलीफ होने के कारण संजय गाँधी हॉस्पीटल रीवा में भर्ती कराया गया था।कल दोपहर यानी 08अगस्त को हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा मरीज को कोरोना पाजिटिव बताया गया,उसके तीन घन्टे बाद मरीज की मौत हो गई।लेकिन परिजनों को लाश नही दिखाई गई ।आज जब परिजन दोवारा हॉस्पिटल पहुँच कर लाश को दिखाने की बात किये तो बताया गया की आप का मरीज परसों यानी 7अगस्त को मर गया।परिजनों के द्वारा हल्ला करने पर जो लाश दिखाई गई उसकी उम्र लगभग 45वर्ष थी।परिजनों द्वारा मना किया गया की ये मेरा मरीज नही है तो मर्चुरी मे लाश को तलाश गया और पता करने पर मर्चुरी की देख रेख करने वाले ने जवाव दिया कि 25 वर्ष की किसी व्यक्ति की लाश मेरे पास नही आई।इतिनी जानकारी लगते ही हॉस्पिटल में हडकंप मच गया।CMO ,पुलिस से शिकायत की गई है।लाश को तालाश जा रहा है।लेकिन जानकारी लिखे जाने तक लाश नही मिल पायी है।जिससे परिजनों को आशंका बनी हुई है कि उसके बेटे के साथ क्या किया गया और कहाँ लाश रखी है।परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर