संजय गांधी अस्पताल की व्यवस्था से जिले का जनमानस डरा हुआ है- जिला कांग्रेस

By mnnews24x7.com Tue, Aug 11th 2020 मिसिरगवां समाचार     


संजय गांधी अस्पताल की व्यवस्था से जिले का जनमानस डरा हुआ है- जिला कांग्रेस
विवेक व राजपाल के मामले में संजय गांधी अस्पताल प्रबंधन, प्रशासनिक अधिकारी व सत्ताधीश नेता है दोषी
रीवा 11 अगस्त /भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री व नेता कोरोना आपदा दौरान शिलान्यास भूमि पूजन की राजनीति से इतर जिले के लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं पर गंभीरता दिखाते तो रीवा में कोरोना का कहर ना होता, जिले की जनता संजय गांधी अस्पताल में जाने से ना डरती और ना ही युवा विवेक कुशवाहा की बॉडी अस्पताल से गायब हो पाती, उक्त विचार पत्रकारों से संयुक्त चर्चा दौरान शहर कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ला भगत, शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री डीपी सिंह एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष त्योंथर क्षेत्र के नेता रमाशंकर सिंह पटेल ने व्यक्त किया व कहा कि गरीब किसान का बेटा विवेक कुशवाहा की बॉडी संजय गांधी अस्पताल से लापता होना शिवराज सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर बदनुमा दाग है, ऐसी घटना प्रदेश के इतिहास में शायद पहली बार ही हुई है। उक्त लापरवाही के लिए जिस तरह से प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा उपचार करने वाले चिकित्सक को दोषी मानकर कार्यवाही किया पहले उक्त घटना की विधिवत जांच करानी चाहिए थी और जो भी मामले में दोषी हैं उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के साथ आपराधिक कार्यवाही भी करनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि उक्त मामले में उपचार करने वाला चिकित्सक यदि दोषी है तो अस्पताल प्रबंधन, प्रशासनिक अधिकारी एवं भाजपा के शीर्ष नेता भी उतने ही दोषी हैं जिन्होंने कोरोना काल में कोरोना संदिग्ध मरीजों के व्यवस्था के लिए इमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन नहीं किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि रीवा जिले ही नहीं प्रदेश में कोरोना का कहर भाजपा नेताओं के सत्ता तड़प का नतीजा है, रीवा में सत्ता दल के नेताओं के खुशामदी के चलते जिस तरह से प्रशासनिक अधिकारी कोरोना के संदेही संक्रमित मरीजो के साथ अस्पताल के अंदर तथा कोरेंटिन क्षेत्रों में व्यवहार किया उससे जिले के लोगों में डर का वातावरण निर्मित हुआ साथ ही जिले का प्रशासन भाजपा के नेताओं को शिलान्यास भूमि पूजन करने की छूट देकर स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को छोड़कर पूर्व मंत्री के साथ ठेकेदारी प्रथा की योजनाओं की समीक्षा व चर्चा करते आ रहे हैं जिससे भी जिले में कोरोना के मरीज बढ़े व जिले का स्वास्थ्य व्यवस्था खराब हुई।कांग्रेस नेताओं ने आगे चर्चा दौरान कहा कि यह दुर्भाग्य है कि विवेक का परिवार अपने बेटे के बॉडी के लिए परेशान है और व्यापारी वृद्ध खुशीराम राजपाल का परिवार इसलिए परेशान है कि उसकी बॉडी कोरोना पेशेंट के किट में अस्पताल के मरचुरी विभाग में लावारिस की तरह पड़ी हुई है इसमें किसका दोष है इसकी जांच वरिष्ठ अधिकारियों को करना चाहिए साथ ही यह भी जांच का विषय है कि विवेक की मौत हुई कि नहीं। खुशीराम की मौत कुरौना से हुई या सामान्य स्थिति में इन सवालों के लिए प्रशासन को पहले जांच करना चाहिए इसके बाद जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रीवा ही नहीं प्रदेश में भी ना हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि संजय गांधी अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों व स्थानों में जहां कोरोना मरीजों को उपचार के लिए भर्ती किया जाता है उन स्थानों में सीसीटीवी की व्यवस्था कर उनके परिजनों के लिए एक प्रतीक्षारूम की व्यवस्था प्रशासन करें जिससे परिजन अपने पीड़ित मरीज की निगरानी कर सके कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि 15 वर्षों में सत्ता दौरान भाजपा के पूर्व मंत्री जी यदि संजय गांधी अस्पताल की व्यवस्था सहित जिले के पीएचसी सीएचसी केंद्रों की ओर ध्यान देते वाह अधिकारियों के साथ समीक्षा चर्चा करते तो आज जिले के लोगों को अस्पताल में मौत के स्थान पर उपचार मिलता और लोगों को अस्पताल में डरने की जरूरत ना होती साथ ही जो भी लोग कोरोना से अपने परिवार को छोड़ गए वह आज जीवित होते। भवदीय
जिला कांग्रेस कमेटी रीवा
त्रियुगी नारायण शुक्ला भगत डीपी सिंह रमाशंकर सिंह गुरमीत सिंह

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर