*तहशील रायपुर कर्चु. अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रा में रोजगार सहायक और सचिव द्वारा मनमानी तरीके से मनरेगा मजदूरों का किया जा रहा है शोषण, और सहायक सचिव द्वारा मजदूरों को दी जा रही है धमकी*

By mnnews24x7.com Wed, Aug 12th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*रायपुर कर्चुलियान*

*तहशील रायपुर कर्चु. अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रा में रोजगार सहायक और सचिव द्वारा मनमानी तरीके से मनरेगा मजदूरों का किया जा रहा है शोषण, और सहायक सचिव द्वारा मजदूरों को दी जा रही है धमकी*

ग्राम पंचायत पड़रा में रामलल्लू के घर से नहर पहुँच मार्ग राजमणि कुशवाहा के घर तक जो पंचायत द्वारा पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है उसमें मनरेगा के तहत कार्य करने बाले मजदूरों को 2 माह से भुगतान नही किया गया है सहायक सचिव द्वारा मस्टर रोल न जारी करने के कारण मजदूरों को भुगतान नही हो पाया है 2 माह के लंबे इंतजार के बाद किसी के खाते में 100 तो किसी के खाते 400, से 500 तक भुगतान किया गया है मजदूरों ने ये शिकायत की है कि कार्य करने में हम 20 से 25 मजदूर रहते थे किंतु मस्टर रोल फर्जी तरीके से बनाकर 50 से ऊपर लोगो का नाम लिखकर मजदूरी का भुगतान सहायक सचिव एबम सचिव द्वारा करबाया जा रहा है जिससे हम लोगो की मजदूरी कम आ रही है और मजदूरों द्वारा सहायक सचिव से बात करने पर यह कहा जा रहा है कि ब्राह्मणों के कहने पर मत आओ इसकी ऑडियो भी सामने आई है और मेरा तुम लोग कुछ बिगाड़ नही सकते हो जिस तरीके से मजदूरी का भुगतान करना होगा स्वतंत्रत हु और तुम लोगो को जो करना है कर सकते है सरपंच विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि सचिब एबम सहायक सचिब के मनमानी रवैये की बजह से मजदूरों का कम भुगतान दिया गया है जिसकी बजह से हमे कार्य करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सरपंच द्वारा बताया गया कि सचिब और रोजगार सहायक फ़ोन भी नही उठाते, मजदूरों का कहना है की उनकी उचित मजदूरी भुगतान कराई जाए जिससे हमारा भरण पोषण हो सके क्योकि कोरोना काल के कारण कहि कार्य नही मिल रहा है तो भरण पोषण में समस्या आ रही है

बाईट 1 - शिवकुमार साकेत
बाईट 2 - लक्ष्मी साकेत
बाईट 3 - ममता साकेत
बाईट 4- राजकुमार साकेत
बाईट 5 - जमुनी साकेत
बाईट 6- गुड्डू साकेत
बाईट 7 - शीतल साकेत
बाईट 8 - वायरल वीडियो

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर