♦️ *जिम्मेदारों पर नही हुई कोई कार्यवाही।*- ♦️ *निर्दोष को किया गया निलंबित।*- ♦️ *डॉ. राकेश पटेल का निलंबन लिया जाए वापस।*- ♦️ *डॉ राकेश पटेल की लोकप्रियता धूमिल करने का किया गया षड्यंत्र।*- ♦️ *मामले की होनी चाहिए उच्च स्तरीय जांच।*-

By mnnews24x7.com Thu, Aug 13th 2020 मिसिरगवां समाचार     

♦️ *जिम्मेदारों पर नही हुई कोई कार्यवाही।*-
♦️ *निर्दोष को किया गया निलंबित।*-
♦️ *डॉ. राकेश पटेल का निलंबन लिया जाए वापस।*-
♦️ *डॉ राकेश पटेल की लोकप्रियता धूमिल करने का किया गया षड्यंत्र।*-
♦️ *मामले की होनी चाहिए उच्च स्तरीय जांच।*-
*रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में बेल्हाई मऊगंज के मृतक श्री विवेक कुशवाहा के शव को बिना परिजनों को जानकारी दिए प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार किए जाने के मामले में रीवा सम्भाग आयुक्त ने मेडिसिन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. राकेश पटेल को निलंबित कर दिया है,जो बिल्कुल उचित नही है।*
*इससे ऐसा प्रतीत हो रहा कि कही निर्दोष सहायक प्राध्यापक को निलंबन की बलि देकर बड़ी मछली को बचाने की कोशिश तो नही की जा रही है,क्योंकि इस निलंबन के बाद अब कोई कुछ नहीं बोलेगा और पूरा मामला शांत हो जाएगा*।
*इलाज के लिए अधिकृत डॉक्टर की प्रथम जिम्मेदारी मरीज का इलाज एवं स्वास्थ्य की देखभाल करना होता है, मरीज की मृत्यु उपरांत उसकी डेथबॉडी को किसके सुपुर्द करना,टैग लगाना,मरीज के परिजनों को सूचित करना एवं अन्य कार्य की जिम्मेदारी प्रबंधन एवं अन्य कर्मचारी की होती है,इलाज कर रहे डॉक्टर की नही ,बड़े डॉक्टरों एवं अन्य दोषियों को बचाने के लिए सहायक प्राध्यापक को निलंबित किया गया ,जबकि इसके लिए श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन से लेकर संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय के अधीक्षक, सीएमओ सहित कोविड-19 क्रियान्वयन के लिए पदस्थ अन्य कर्मचारी जिम्मेदार हैं,लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है, डॉ राकेश पटेल रीवा जिला ही नहीं विंध्य क्षेत्र के मेडिसिन विभाग के एक ख्याति प्राप्त चिकित्सक है इनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखकर षड्यंत्र के तहत इनकी छवि को धूमिल करने के लिए इस मामले में निलंबन की कार्यवाही कराई गई है ।*

*डॉ राकेश पटेल पेसे से एक डॉक्टर के साथ-साथ समाजसेवी भी है, कोरोना संक्रमण/कोविड 19 की इस महामारी में अपने एवं अपने परिवार बच्चों की चिंता छोड़कर दिन-रात मरीजों के इलाज में लगे हुए है,बिना जांच के निर्दोष को सजा देने पर चिकित्सा जगत में गलत असर पड़ेगा एवं अन्य डॉक्टर हतोत्साहित होंगे, डॉ राकेश पटेल शासन प्रशासन के साथ मिलकर लोगो का हमेशा भला करने के लिए लगे रहते है,चाहे गरीबों को निःशुल्क शिक्षा, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन ,प्रतिवर्ष बालिका मैराथन दौड़ का आयोजन,पर्यावरण सुरक्षा एवं प्रचार-प्रसार, बृक्षारोपण एवं कोविड 19 संक्रमण लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रदेशों से लौटकर वापस आने वालों को चाय/नास्ता/खाना/मास्क/सैनिटाइजर एवं अन्य सामग्री की बितरण स्वयं द्वारा किया जाता रहा है।*

*अतः शासन/प्रशासन से आग्रह है कि डॉ. पटेल का निलंबन वापस लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषी के ऊपर कार्यवाही की जाए।*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर