*पुलिस सजगता के उपरांत भी हो रही मादक पदार्थ और अवैध मादक द्रव्य की धड़ल्ले के साथ बिक्री*

By mnnews24x7.com Thu, Aug 13th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*पुलिस सजगता के उपरांत भी हो रही मादक पदार्थ और अवैध मादक द्रव्य की धड़ल्ले के साथ बिक्री*
======================
👉 मनिकवार चौकी क्षेत्र अन्तर्गत अवैध शराब गांजा कोरेक्स की नहीं हो रही कार्रवाही।
👉 पुलिस से चोरी छिपे हो रही अवैध गांजा कोरेक्स और शराब की बिक्री।
👉लंबे समय से कर रहे हैं अवैध मादक पदार्थो की बिक्री।
👉जहाँ एक ओर रीवा एसपी लगातार नशे के खिलाफ मुहिम चलाकर करा रहें है कार्यवाही तो वही दूसरी तरफ कुछ जगहों पर नजर बचाकर कारोबारी कर रहे बड़े पैमाने पर अवैध शराब कोरेक्स और गांजे का कारोबार ।
_________________________
मनिकवार -सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनिकवार चौकी क्षेत्र अन्तर्गत
रघुराजगढ़ देवरा फरेंदा बेलहाई सहित लंबे समय से हो रही है बड़े पैमाने पर अवैध गांजा कोरेक्स की जोरो पर बिक्री।
पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की जाती कार्यवाही। अब देखना यह होगा कि जिले भर में पैठ जमा चुका अवैध कारोबार जड से होगा खत्म की रह जायेगा खानापूर्ति मात्र।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर