स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण किया

By mnnews24x7.com Sat, Aug 15th 2020 मिसिरगवां समाचार     

कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण
कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

रीवा 15 अगस्त 2020. स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान का गायन किया गया। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि अपने कत्र्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन ही वीर सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। कलेक्टर ने कहा कि देश की आजादी के लिये कुर्बानी देने वाले शहीदों को याद करने का आज दिन है।
कलेक्टर ने कहा कि सभी शासकीय अधिकारी व कर्मचारी संवेदनशील होकर अपने कत्र्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें तथा शासन की योजनाओं व कार्यक्रमों को हर जरूरतमंद तक पहुंचायें। उन्होंने कहा कि कोराना संक्रमण काल में जो वारियर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनका सम्मान किया जाये तथा उनका मनोबल भी बढ़ाया जाय। कलेक्टर ने नशा मुक्त रीवा अभियान में सभी से योगदान की अपेक्षा की।
इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने आने वाली पीढ़ी को देश की आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से प्रेरित किये जाने की बात कही। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े ने जन सेवक बनने का आह्वान किया। अपर कलेक्टर इला तिवारी ने अपने कत्र्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने की बात कही। कार्यक्रम में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी, खाद्य नियंत्रक राजेन्द्र सिंह ठाकुर, डॉ. मुकेश येंगल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर