स्वतंत्रता दिवस पर मीसाबंदियों को किया गया सम्मानित

By mnnews24x7.com Sun, Aug 16th 2020 मिसिरगवां समाचार     

स्वतंत्रता दिवस पर मीसाबंदियों को किया गया सम्मानित
====================
रीवा 16 अगस्त 2020.. सन 1975 आपातकाल के समय रीवा जिले के जिन समाजवादियों ने 19 माह जेल की कालकोठरी में आड़ा बेडी के साथ जेल यातनाएं सही उन्हें जिले के अधिकारियों द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस अवसर पर उनके घरों में जाकर साल श्रीफल से सम्मानित किया गया उनमें प्रमुख रूप से मीसाबंदी कौशल सिंह बृहस्पति सिंह पूर्व विधायक स्वर्गीय राम लखन सिंह की धर्मपत्नी प्रभावती सिंह सहित अन्य मीसा बंदियों को सम्मानित किया गया उक्त सम्मान तहसीलदार रामेश्वर त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों ने घर जा जाकर दिया

मीसाबंदी परिचय
===========
कौशल सिंह
========
मूलतः तहसील हुजूर अंतर्गत ग्राम इटहा के निवासी हैं जो एस एफ की नौकरी छोड़कर सन 1960 में समाजवादी नेता स्वर्गीय जगदीश चंद्र जोशी के संपर्क में आकर एक संघर्ष की मिसाल बने 1975 में 19 माह जेल की कठोर यात्रा सही जेल में रहते सभी समाजवादियों को पत्र लिखकर यह ऐलान किया था कि सरकार से कोई माफी न मांगे अंतिम क्षण तक लड़ाई लड़े जिस पर जेल प्रशासन ने 7 दिन के लिए बेड़ी डालकर काल कोठरी में बंद कर दिया था और वहां पानी भी भर दिया गया था जहां न बैठ सकते थे न लेट सकते थे वहीं खड़े खड़े पेशाब भी करना पड़ता था पानी से पैर सड़ चुके थे तथा अन्य कई सैकड़ों बड़े-बड़े आंदोलन किए जेल गए गिरफ्तारियां दी ऐसी महान शख्सियत आज भी जनता के लिए संघर्ष कर रहे हैं

बृहस्पति सिंह
==========
मूलतः सिरमौर तहसील के ग्राम तिलखन के निवासी हैं वर्तमान में रीवा में निवासरत है सन 1962 चीन भारत युद्ध के समय से समाजवादी आंदोलनों में भागीदारी कर 1967 से सक्रिय राजनीति में आकर राष्ट्र सेवा दल संगठन के प्रमुख बाबा आमटे के नेतृत्व में समाज निर्माण के लगातार कार्य करते रहे 1975 आपातकाल के विरुद्ध कलम चलाने के आरोप में सबसे पहले गिरफ्तारी हुई उन्होंने कभी माफी नहीं मांगी 19 माह जेल यातनाएं सही तथा जीवन में कई बार जनता की जन समस्याओं के हित में किए गए आंदोलनों के चलते जेल गए लाठियां खाई गिरफ्तारियां दिया तथा सन् 1977 से 1980 तक जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन रहे जिनकी इमानदारी व सिद्धांत आज भी जगजाहिर हैं

स्वर्गीय राम लखन सिंह
==================
मूलतः रीवा जिले के ग्राम परसिया के निवासी थे जो छात्र जीवन से ही रीवा शहर आ चुके थे विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति के पायदान पर कदम रखें और शुरुआती दौर पर धन धरती का हो बंटवारा के नाम से नग्ई कछार में आंदोलन करके गरीबों को भूमि आवंटित कराया था कई बार जेल यातनाएं सही बड़े-बड़े आंदोलन किए और मरते दम तक उन्होंने दल नहीं बदला 1975 में बृहस्पति सिंह एवं लक्ष्मी किशोर श्रीवास्तव के साथ आपातकाल का विरोध करने पर गिरफ्तार हुए जेल में कलेक्टर से लंबी झड़प हुई गुस्साए जेल प्रशासन ने उन्हें कड़ी यातनाएं दिया और फिर उन्हें रीवा केंद्रीय जेल से जबलपुर जेल ट्रांसफर कर दिया गया तथा कई बार उन्होंने जन समस्याओं को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय बीपी सिंह पूर्व प्रधानमंत्री श्री एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व में बड़े-बड़े आंदोलन प्रदर्शन किए आमरण अनशन किए और एक बार 1994 में जनता दल से विधायक भी रहे कभी उन्होंने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया संघर्ष की राह पर चलते चलते 17 मई 2009 को उनका निधन हो गया लेकिन उनके विचार आज भी जिंदा हैं
आपातकाल की खास बात यह रही कि जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति आंदोलन में रीवा के जिन समाजवादी नेताओं की गिरफ्तारियां हुई थी उनमें से किसी भी नेता ने माफी नहीं मांगी अंतिम दम तक 19 महीने जेल का सफर तय किया यातनाएं सही लेकिन जिन आर एस एस एवं जनसंघ तथा विद्यार्थी परिषद के नेताओं की गिरफ्तारी हुई उनका जयप्रकाश के आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था उन्हें तो गांधी मर्डर के कारण गिरफ्तार कर प्रतिबंधित किया गया था मैं शुक्रगुजार हूं अपने सभी महान नेताओं का जिनका विद्यार्थी जीवन से ही मुझे सानिध्य मिला उनमें संघर्ष की मिसाल कौशल सिंह बृहस्पति सिंह स्वर्गीय राम लखन सिंह अजय खरे सुभाष श्रीवास्तव रामेश्वर सोनी व जिले के अन्य महान समाजवादियों मीसाबंदियों के नेतृत्व में कई बार आंदोलनों में शामिल होने का मौका मिला उनके साथ सन 1997 में जेल गया एलएलबी द्वितीय वर्ष की परीक्षा भी जेल से दिया कई बार गिरफ्तारियां दिया और आज भी मुझे गर्व है अपने नेताओं पर कि मैं उनके विचारों के माध्यम से उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास कर रहा हूं
बिके न जो झुके न जो
--------------------------
रुके न जो वे एक इंकलाब है हर
---------------------------------------
जुल्म के जवाब हैं
-------------------------
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
प्रदेश अध्यक्ष जनता दल सेक्युलर मध्य प्रदेश

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर