*थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा का 10000/- का फरार इनामी हत्यारोपी बदमाश पकड़ाया

By mnnews24x7.com Sun, Aug 16th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा का 10000/- का फरार इनामी हत्यारोपी बदमाश पकड़ाया*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा द्वारा गंभीर अपराधों में फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना रायपुर कर्चुलियान द्वारा 10000/- रुपए का फरारी इनामी बदमाश मंटू उर्फ कृष्णानंद द्विवेदी पिता ऋषिराज दिवेदी उम्र 36 वर्ष निवासी पुरास थाना रायपुर कर्चुलियान को आज दिनांक 16.08.20 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

*घटना का विवरण-*

दिनांक 11.02.20 को रात करीब 8:00 बजे आरोपी अंकित कुमार तिवारी एवं मंटू उर्फ कृष्णानंद दिवेदी के द्वारा अपने गांव के रिश्ते के चाचा मृतक विवेक चंद्र पाठक को फोन करके अपनी पाही के खेत में बनी मड़ैया के पास बुलाया था जो पुरानी रंजिश को लेकर एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे जिसमें कहासुनी की बात हो जाने पर आरोपियों के द्वारा मृतक विवेक चंद्र पाठक की हत्या करने की नियत से लाठी डंडा एवं पत्थर से मारकर चोट पहुंचाकर मृतक के दोनों हाथ बांधकर वहीं पास रमेश तिवारी के गेहूं के खेत में मार कर फेंक दिए जिससे मृतक की मृत्यु हो गई मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर थाना रायपुर कर्चुलियान में अपराध क्रमांक 56/20 धारा 302,201,34 ताहि का आरोपी अंकित तिवारी एवं मंटू उर्फ कृष्णानंद द्विवेदी के विरुद्ध कायम कर विवेचना की गई विवेचना के दौरान आरोपी अंकित तिवारी पिता अमरनाथ तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी पुरास थाना रायपुर कर्चुलियान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था आरोपी मंटू उर्फ कृष्णानंद दिवेदी घटना दिनांक से फरार होकर छत्तीसगढ़ तरफ चला गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला रीवा के द्वारा 10000/- रुपए के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी जिसे थाना रायपुर कर्चुलियान पुलिस द्वारा एक टीम बनाकर मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर आज दिनांक 16.08.20 को उसके गृह ग्राम पुरास से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है
गिरफ्तार करने वाली टीम आदित्य प्रताप सिंह थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान उपनिरीक्षक मनीषा उपाध्याय प्रधान आरक्षक 937 अभय राज सिंह आरक्षक 686 कौशलेंद्र सिंह आरक्षक 654 अखंड प्रताप सिंह शामिल रहे है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर