*अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार मैहर में पदस्थ एस आई अंकित सिंह और हेमन्त शर्मा को मारी ठोकर जिसमें अंकित सिंह की घटना स्थल पर ही हुई मौत और हेमंत शर्मा हुए गंभीर रूप से घायल*

By mnnews24x7.com Mon, Aug 17th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार मैहर में पदस्थ एस आई अंकित सिंह और हेमन्त शर्मा को मारी ठोकर जिसमें अंकित सिंह की घटना स्थल पर ही हुई मौत और हेमंत शर्मा हुए गंभीर रूप से घायल*

*दिवंगत सब इंस्पेक्टर को पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल सहित समस्त पुलिस विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि*

सतना की आवाज मैहर - ड्यूटी में तैनात 2 एसआई जोकि होटल से खाना खाकर थाने की ओर बाइक से जा रहे थे जिन्हें अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी घटना नेशनल हाइवे नम्बर 30 की आई सामने मोटरसाइकिल से खाना खा कर ढाबे से लौट रहे दोनों एसआई तब हुए हादसे का शिकार हुए जब वह थाने जा रहे थे जिसमे अंकित सिंह कि मोके पर मौत हो गई और हेमंत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में मैहर सिविल अस्पताल से सतना रेफर किया गया।
वही अंकित सिंह की मौत से पूरे मैहर थाने में शोक की लहर फैल गई जिसमें सतना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी सहित समस्त पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मैहर थाने पहुंच कर दिवंगत आत्मा की शांति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की।

*सतना से सुनील कुमार की रिपोर्ट**

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर