*पाकेटमार चोर गया जेल*

By mnnews24x7.com Mon, Aug 17th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*पाकेटमार चोर गया जेल*

मीडिया सेल प्रभारी सीनू वर्मा द्वारा बताया गया कि फरियादी छठीलाल सोनी निवासी चुरहट ने थाना चुरहट में इस आशय की रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 06.08.2020 करीब 12ः45 बजे जब वह 40,000 रूपए स्टेट बैंक चुरहट में जमा करने गया था। वहां पर अज्ञात चोर ने उसके पैन्ट के दाहिने जेब से 40,000 रूपए चुरा लिए। दौरान विवेचना आरोपी हेमन्त शुक्ला पिता विद्याचरण शुक्ला निवासी सोनाखाड़ को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से उक्त 40,000 रूपए बरामद हुआ। तत्पश्चात आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां आरोपी द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत कर जमानत पर छोड़े जाने का निवेदन किया गया, जिसका विरोध सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह द्वारा किया गया, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी का जमानत आवेदन माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चुरहट द्वारा निरस्त कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर