*म.प्र. अभियोजन अधिकारियों की हुई ऑनलाईन समीक्षा बैठक*

By mnnews24x7.com Tue, Aug 18th 2020 मिसिरगवां समाचार     


*म.प्र. अभियोजन अधिकारियों की हुई ऑनलाईन समीक्षा बैठक*
आज दिनांक 18.08.2020 को श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. द्वारा म.प्र. अभियोजन विभाग के समस्‍त डी.पी.ओ. राज्‍य समन्‍वयक एवं आई.टी. को-ऑडिनेटर के कार्यो की ऑनलाईन समीक्षा बैठक ली गई। ऑनलाईन समीक्षा बैठक का आयो‍जन एवं संचालन श्रीमती मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, लोक अभियोजन म.प्र. द्वारा किया गया।
श्रीमती मौसमी तिवारी द्वारा बताया गया कि संचालक महोदय द्वारा समीक्षा बैठक ली गई,‍ जिसमें माननीय संचालक महोदय द्वारा पॉक्‍सो, एनडीपीएस, एससी/एसटी, वन्‍य अपराध एवं महिला संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई एवं सभी राज्‍य समन्‍वयकों को अपना कार्य आगे बढाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला स्‍तर पर आ रही समस्‍याओं को डी.पी.ओ. महोदय से सुनकर उनके निराकरण का आश्‍वासन संचालक महोदय द्वारा दिया गया तथा सभी समस्‍याओं को तुरंत नोट कराकर त्‍वरित निराकरण करने हेतु निर्देश भी दिए गए। बैठक में श्री शर्मा ने अपने द्वारा आरंभ किए गए ‘’फिट एंड फास्‍ट प्रोसिक्‍यूशन अभियान’’ की सफलता पर सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए इस सफलता को और आगे ले जाने हेतु कहां गया। साथ ही उनके द्वारा आरंभ किए गए ग्रीन एंड क्‍लीन अभियान के संबंध में सभी डी.पी.ओं. महोदय से रिपोर्ट ली गई एवं अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु निर्देश दिए
मीडिया सेल प्रभारी
निर्मल कुमार अग्रवाल
गुना

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर