*सत्र न्यायालय ने नाबालिग लड़की के साथ बहला-फुसलाकर बलात्कार करने वालों की जमानत निरस्त*

By mnnews24x7.com Thu, Aug 20th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*सत्र न्यायालय ने नाबालिग लड़की के साथ बहला-फुसलाकर बलात्कार करने वालों की जमानत निरस्त*

गुना। अपर सत्र न्यायालय गुना ने नाबालिग लड़की के साथ बहला-फुसलाकर बलात्कार करने वाले दो आरोपी राजकुमार एवं निरंजन निवासीगण कुंभराज का जमानत आवेदन निरस्त किया।
मीडिया सेल प्रभारी डॉली गुप्ता ने बताया कि अभियोक्त्री 15/01/20 को गुम हो गई थी उसके दिनांक 24/01/2020 को मिलने पर उन्होंने पुलिस थाना कुंभराज को बताया कि आरोपीगण नाच-गाने का प्रोगाम कहकर आरोन के जंगल की ओर ले गये और डरा धमकाकर, जान से मारने की धमकी देकर जबरन गलत काम किया जिसके आधार पर अपराध क्रमांक 43/2020 पर धारा 363,366,376,34 एवं पोक्सो एक्ट धारा 3/4 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विशेष लोक अभियोजक द्वारा घोर आपत्ति की गई कि आरोपी गणों द्वारा जघन्य कृत्य किया गया है!

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर