लाॅकडाउन में विद्यालय से अल्मारी, टीवी की चोरी करने वाले आरोपी को त्योंथर न्यायालय ने जमानत निरस्त कर भेजा जेल:

By mnnews24x7.com Thu, Aug 20th 2020 मिसिरगवां समाचार     


लाॅकडाउन में विद्यालय से अल्मारी, टीवी की चोरी करने वाले आरोपी को त्योंथर न्यायालय ने जमानत निरस्त कर भेजा जेल:-
थाना गढ़ के अप0क्र0 250/20, भादवि0 की धारा 454, 380, 411 के अंतर्गत विद्यालय में चोरी करने वाले आरोपीगण 1- अमन चिकवा पिता संतोष चिकवा, उम्र 30 वर्ष 2- नीरज उर्फ रोशन पाल, उम्र 25 वर्ष, दोनो निवासी ग्राम कटरा, थाना गढ़ जिला रीवा को माननीय न्यायालय- जेएमएफसी त्यौंथर, जिला रीवा द्वारा जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेजा गया।
सहायक मीडिया प्रभारी श्री कल्याण सिंह, एडीपीओ रीवा द्वारा बताया गया कि दिनांक 30.06.2020 को एक जांच प्रकरण में शा. स्कूल कटरा के एवं अन्य विद्यालय के शिक्षकगण विद्यालय आये थे। सहा0 अध्यापक श्री उमेश कुमार चैधरी द्वारा देखा गया कि परीक्षा कक्ष का ताला टूटा हुआ है, सभी शिक्षकों ने कक्ष के अंदर देखा तो अलमारी, टीवी गायब थी। विद्यालय के अलमारी, टीवी एवं अन्य उपकरण के कक्ष की एक चाभी त्रिवेणी प्रसाद कोल भृत्य एवं दूसरी चाभी शिवकुमार अध्यापक (परीक्षा प्रभारी) के पास रहती है। फरियादी ललित प्रसाद द्विवेदी तत्कालीन हेड मास्टर शा. स्कूल कटरा ने थाना गढ़ में उक्त चोरी के संबंध में रिपोर्ट लेख कराई। पुलिस ने विवेचना दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
आरोपी के अधिवक्ता ने न्यायालय में आरोपी का जमानत आवेदन प्रस्तुत कर यह तर्क दिया कि आरोपी निर्दोष है, उसे झूठा फसाया गया है। अतः उसे जमानत का लाभ दिया जाए। शासन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री धीरज सिंह, त्यौंथर द्वारा यह तर्क प्रस्तुत किया गया कि आरोपी का अपराध गंभीर प्रकृति का है। वर्तमान में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया गया तो आरोपी ऐसे कृत्य बार-बार करता रहेगा। अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय ने जमानत आवेदन निरस्त करते हुए आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया।
दिनांक- 20.08.2020
कल्याण सिंह
सहा0 मीडिया प्रभारी
जिला रीवा (म0प्र0)
मो.नं.-7587603383

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर