किसान लगा रहे तहसील के चक्कर ।

By mnnews24x7.com Thu, Aug 20th 2020 मिसिरगवां समाचार     


किसान लगा रहे तहसील के चक्कर । गंगेव-भू राजस्व के मे आये दिन मामले सामने आ रहे हैं जहां किसानों की जमीन किसी की और नाम कर दी जाती है तो वही पटवारी की लापरवाही का खामियाजा गरीब किसान को भुगतना पड़ता है जी हां यह मामला मंनगवा तहसील अंतर्गत ग्राम हल्का सर नंबर 1, पूर्वा 310 निवासी राम बहोर पटेल का है जहां उनकी जमीन को राम बहोर पटेल की बजाए पटवारी द्वारा राम बहोरन पटेल कर दिया गया जिसमें किसान लगातार मनगवां तहसील के चक्कर लगा रहा है उसी तरह राजस्व विभाग के कर्मचारी पहले का भू अभिलेख इधर से उधर कर पाटीदारों को परेशान किया जाता है वही रामबहोर पटेल निवासी पुरवा 310 का कहना है कि आज तक कॉलम नंबर 3 में सुधार नहीं किया गया तो वहीं दूसरे की जमीन दूसरे के नाम हो जाना यह कोई आम बात नहीं है ऐसे मामले आए दिन पूर्वा 310 मे होते है जिसका मुख्य कारण पटवारी की लापरवाही देखी जाती है पटवारी की लापरवाही के कारण लोग तहसीलों के चक्कर आए दिन लगा रहे हैं । दलाल के चक्कर मे फसे पटवारी-पूर्वक 310 मैं पटवारी की इर्द गिर्द कुछ ऐसे दलाल बैठते ही जो पूरी जानकारी रखते हैं और पटवारी को गलत नाम बता कर उल्टा सीधा फीड करवा देते हैं जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है दलालों के चक्कर में पटवारी फंसे रहते हैं ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर