कोरोना वायरस से बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए त्यौहार मनायें – कलेक्टर

By mnnews24x7.com Thu, Aug 20th 2020 मिसिरगवां समाचार     

-----------
कोरोना वायरस से बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए त्यौहार मनायें – कलेक्टर
त्यौहारों पर नहीं होंगे धार्मिक तथा सार्वजनिक समारोह

रीवा 20 अगस्त 2020. मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा गत दिवस कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये विस्तृत निर्देश जारी किये हैं। इस संबंध में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बताया है कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार किसी भी पर्व अथवा त्यौहार पर धार्मिक तथा सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं किये जायेंगे। कलेक्टर ने आमजनता से पर्व एवं त्यौहारों पर घर पर ही रहकर पूजा-पाठ तथा धार्मिक क्रियाएं संपन्न करने की अपील की है। उन्होंने कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के उद्देश्य से आगामी दिनों में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम, त्यौहार एवं उपासना स्थलों पर आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने कहा है कि किसी भी धार्मिक स्थल तथा सार्वजनिक स्थल पर पर्वों एवं त्यौहारों पर सार्वजनिक रूप से समारोह आयोजित नहीं किये जायेंगे। त्यौहारों पर धार्मिक जुलूस तथा रैली निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर त्यौहारों के अवसर पर किसी भी प्रकार की मूर्ति अथवा झांकी नहीं लगाई जायेगी। मुहर्रम में भी सार्वजनिक रूप से ताजिये स्थापित नहीं किये जायेंगे। धार्मिक स्थलों में पूजा-पाठ एवं धार्मिक कृत्य होंगे किन्तु इनमें पांच से अधिक व्यक्तियों के एक साथ एकत्रित होने पर रोक रहेगी। फिजिकल दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर तथा हाथों को सेनेटाइज करके ही धार्मिक स्थलों में जायें।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर