*थाना गढ पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा

By mnnews24x7.com Thu, Aug 20th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*थाना गढ पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा*

*घटना का विवरण : -* श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मउगंज श्री सुरेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनगवा एस के निगम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ एल एन धुर्वे एवं उनके स्टाफ के द्वारा जरिए मुखबिर की सूचना पर 02 आरोपी नेता उर्फ नागेन्द्र तिवारी पिता महेन्द्र प्रसाद तिवारी निवासी डीही थाना गढ़ जिला रीवा एवं आरोपी संतोष पाण्डेय पिता जनार्दन पाण्डेय निवासी पटहट थाना अतरैला जिला रीवा को किया गिरफतार उक्त आरोपियों ने दिनांक 16/08/20 को फरियादी राजेन्द्र प्रसाद तिवारी पिता भगवानदीन तिवारी उम्र 59 साल निवासी डीही थाना गढ के घर में चोरी किये थे आरोपी के कब्जे से 01 एलजी कंपनी की टीवी , मिक्सर , मशीन , प्रेस , सोना चांदी के जेवरात ( कीमती लगभग 35000 रूपये ) जब्त किया गया । आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था जो आज दिनांक को आरोपी को गिरफतार कर को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । आरोपी नेता उर्फ नागेन्द्र तिवारी ने फरियादी के घर से चोरी करके अपने साले आशुतोष पाण्डेय को चोरी का माल बेच दिया जिस पर चोरी का माल खरीदने पर आशुतोष पाण्डेय को भी अरोपी बनाया गया है ।
*जब्ती मसरूकाः* -01 एलजी कंपनी की टीवी , मिक्सर , मशीन , प्रेस , सोना चांदी के जेवरात ( कीमती लगभग 35000 रूपये )
*गिरफतार आरोपी :*
01. नेता उर्फ नागेन्द्र तिवारी पिता महेन्द्र प्रसाद तिवारी निवासी डीही थाना गढ़ जिला रीवा
02. अमित उर्फ छोटू पिता पदमकार प्रसाद शुक्ला उम्र 24 ,
*सराहनीय भूमिकाः-* थाना प्रभारी गढ़ एल एन धुर्वे , पीएसआई संदीप शर्मा , आर अजय , आर रितेश साकेत , एवं आर शिवम की सराहनीय भूमिका रही ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर